Move to Jagran APP

तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 12वीं के स्टूडेंट्स को बांटे 15 स्मार्टफोन

जालंधर में स्मार्टफोन बांटे जाने के अवसर पर मंत्री के साथ सांसद चौधरी विधायक सुशील रिंकू और राजिंदर बेरी डीसी घनश्याम थोरी सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मौजूद थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 05:39 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 05:39 PM (IST)
तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 12वीं के स्टूडेंट्स को बांटे 15  स्मार्टफोन
तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 12वीं के स्टूडेंट्स को बांटे 15 स्मार्टफोन

जालंधर, जेएनएन। राज्य की कांग्रेस सरकार ने आखिरकार वादे के मुताबिक स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन बांटने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकार की कनेक्ट योजना के पहले चरण में युवा विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूलों के छात्रों को 15 स्मार्ट फोन बांटे गए। इस मौके पर उनके साथ सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक सुशील कुमार रिंकू, राजिंदर बेरी, डीसी घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर, एसएसपी सतिंदर सिंह भी मौजूद रहे।

loksabha election banner

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। ये स्मार्टफोन उन सभी स्कूली छात्रों, विशेष रूप से कोरोना के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में कठिनाई का सामना कर रहे छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण स्कूलों में क्लास रोक दी गई हैं। इस कारण विशेषकर सरकारी स्कूलों के गरीब और ग्रामीण विद्यार्थियों पर काफी असर पड़ रहा है। उन्हें प्राईवेट स्कूलों में दूसरों की तरह समान अवसर प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से न केवल छात्र शिक्षा से जुड़े रहेंगे बल्कि वे डिजिटल रूप से भी सशक्त होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अधीन 11894 फोन बांटे जाएंगे, जिसमें से 5509 लड़कों और 6385 लड़कियों को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ये स्मार्टफोन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जल्द बांटे जाएंगे। चन्नी ने यह भी कहा कि इससे युवा छात्र-छात्राएं घर-घर रोजगार योजना के अधीन रोजगार के अवसरों, रोजगार मेलों और भर्ती अभियान की जानकारी ले सकेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश जसबीर सिंह, एसडीएम राहुल सिंधू, डा जयइंद्र सिंह, डीईओ सकैंडरी हरिंदर पाल सिंह, कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह लाली, बलदेव सिंह देव, अंगद दत्ता और हनी जोशी भी उपस्थित थे।

इन्हें मिले स्मार्टफोन

बुधवार को 11 लड़कियों और चार लड़कों को स्मार्टफोन दिए गए हैं। इनमें मीना कुमारी, भारती, बेनुका, सलोनी, सलोनी गोगना, प्रेरणा, पूजा, लवप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, नवप्रीत कौर, पूजा के अलावा अंशप्रीत सिंह, साहिल, राजीवीर, दिशांत चौधरी शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.