Move to Jagran APP

देशभगत यादगार हाल में पुस्तक मेला व सामाजिक सम्मेलन शुरू

नव चेतना पब्लिकेशन की तरफ से देशभगत यादगार हाल में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेले और सामाजिक सम्मेलन की शुरुआत भगवानदास ठेकेदार ने रिबन काटकर और ज्योति प्रज्ज्वलित कर की।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 07:21 PM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 07:47 PM (IST)
देशभगत यादगार हाल में पुस्तक मेला व सामाजिक सम्मेलन शुरू
देशभगत यादगार हाल में पुस्तक मेला व सामाजिक सम्मेलन शुरू

संवाद सहयोगी, जालंधर : नव चेतना पब्लिकेशन की तरफ से देशभगत यादगार हाल में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेले और सामाजिक सम्मेलन की शुरुआत भगवानदास ठेकेदार ने रिबन काटकर और ज्योति प्रज्ज्वलित कर की। दिल्ली, पटियाला बठिडा, लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर, बरनाला जिलों से प्रसिद्ध पुस्तक प्रकाशन संस्थान विभिन्न विषयों सहित जाने-माने कवियों की किताबें लेकर आए। पार्क में पुस्तक मेला और अंदर हाल में सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इससे पहले कवि दरबार करवाया गया, जिसमें कवियों ने मौजूदा समय पर कटाक्ष करती हुई कविताएं को पेश किया। इस कवि दरबार में सुरजीत सिंह, परमदास हीर, आशी ईसपुरी, उरमलजीत सिंह, हरजिदर सिंह, राजिदर सिंह, जगदीप राणा, लाली करतारपुरी,हरभजन सिंह एवं बलविदर दिलदार ने अपनी हाजरी लगाई। कवियों ने सामाजिक विषयों पर अपनी रचनाओं ने से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसके बाद अगला सेशन सामाजिक सम्मेलन का करवाया गया, जिसकी अगुवाई देशभगत यादगार हाल कमेटी की ट्रस्टी सुरिदर कौर ने की।

loksabha election banner

---------

इधर प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं

जालंधर के देशभगत यादगार हाल में लाइमलाइट इवेंट की तरफ से पांच दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। बदलते मौसम को देखते हुए लगी एग्जीबिशन के दूसरे दिन काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। इस एग्जीबिशन में विभिन्न तरह के 70 के लगभग स्टाल सजाए गए हैं। उसमें अलग-अलग राज्यों से आए व्यापारियों ने अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले किया है। जालंधर में चौथी बार लगाई गई इस एग्जीबिशन में एक ही छत के नीचे सभी जरूरतों को पूरा किया गया है। इसमें घर की सजावट से लेकर खाने पीने की हर चीज, बच्चों के छोटे से लेकर बड़े टेडी, न्यू डिजाइन व स्टाइल के कपड़े, फर्नीचर, सिल्क सूट, कुर्ते जैसी कई चीजों को प्रदर्शित किया गया है। लोगों के बजट को देखते हुए सामान व उसके रेट तय किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.