Move to Jagran APP

भगवंत मान का नवजोत सिद्धू पर हमला, बोले- केजरीवाल का मजाक उड़ाते थे, अब क्या नोट छापने वाली मशीन मिल गई

आप पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में पिछले 100 दिन से सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। अगर सरकार होती तो बम बलास्ट न होते बेअदबियां न होतीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बड़ी-बड़ी घोषणाएं केवल घोषणाएं ही रह जाएंगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 04:02 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jan 2022 04:03 PM (IST)
भगवंत मान का नवजोत सिद्धू पर हमला, बोले- केजरीवाल का मजाक उड़ाते थे, अब क्या नोट छापने वाली मशीन मिल गई
श्री मुक्तसर साहिब की नई अनाज मंडी में आप की जनसभा में संबोधित करते भगवंत मान।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। आम आदमी पार्टी के पंजाब संयोजक भगवंत मान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब में पिछले 100 दिन से सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है। अगर सरकार होती तो बम बलास्ट न होते, बेअदबियां न होतीं। मान ने यह बात मंगलवार को नई अनाज मंडी में आप की जनसभा में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों की बात है, यह सब केवल एलान ही रह जाएंगे।

loksabha election banner

कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लेते हुए मान ने कहा कि सिद्धू आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने की घोषणा का मजाक उड़ाते हुए कह रहे थे कि उनकी मां-बहनें क्या भिखारी हैं। अब उन्होंने महिलाओं को दो हजार रुपये प्रति माह देने, आठ गैस सिलेंडर देने, छात्राओं को पैसे देने आदि कई घोषणाएं की हैं। सिद्धू बताएं कि अब इसके लिए उन्हें क्या नोट छापने वाली मशीन मिल गई है जो वह पहले केजरीवाल से पूछ रहे थे कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि सिद्धू की इन घोषणाओं की वजह से ही गत रात ही कांग्रेस में लड़ाई हो गई है। इसीलिए कांग्रेसी मंत्रियों को हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है। सच्चाई यह है कि महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने पर 8200 करोड़ रूपये खर्च होंगे। अगर अकेले रेत माफिया को ही खत्म कर लिया जाए तो खजाने में 20 हजार करोड़ रुपये आने लगेंगे।

सरकार का खजाना खाली

उन्होंने कहा कि पंजाब भर में विभिन्न वर्गों की तरफ से धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यह इसलिए हो रहे हैं क्योंकि सरकार का खजाना खाली है। उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है। यह खजाना नेताओं की ओर से सुख विलास बनाने, सिसवां फार्म बनाने आदि से खाली हुआ है। चन्नी सरकार ने पूरा पंजाब होर्डिंगों के साथ भर रखा है जबकि किया कुछ भी नहीं हैं। ऐसे ही बड़ी-बड़ी हांक रहे हैं। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सभी माफिया खत्म करके खजाने का मुंह लोगों की ओर किया जाएगा। आप के राज में किसी को धरने प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। खेती को फायदेमंद धंधा बनाया जाएगा। जट्ट फिर से दमामे मारता हुआ मेले जाएगा। कारोबारों को प्रफुल्लित किया जाएगा।

अकाली दल अब खाली दल

शिअद पर बरसते हुए भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल अब खाली दल हो गया है। सुखबीर बादल कुछ भी बोल देते हैं। प्रकाश सिंह बादल को पता चल गया है कि उसके बेटे से बात नहीं बन रही है। इसलिए 94 वर्ष की आयु में उन्हें अपने घर से बाहर निकलना पड़ा है। अब बादल एक और सेवा का मौका मांग रहे हैं। जबकि उनकी आयु अब सेवा करने की नहीं, सेवा कराने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को फिरोजपुर दौरे पर कटाक्ष करते हुए मान ने कहा कि चरणजीत चन्नी की तरह वह भी बड़ी छोड़कर जाएंगे। इस मौके पर आप के मुक्तसर से प्रत्याशी जगदीप सिंह काका बराड़, मलोट से प्रत्याशी डा. बलजीत कौर, लंबी से गुरमीत सिंह खुड्डियां, गिद्दड़बाहा से एडवोकेट प्रितपाल शर्मा तथा कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवां भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.