Move to Jagran APP

गांव पूनिया मंड में अकाली दल को लगा झटका 10 परिवार कांग्रेस में शामिल

गांव पूनिया मंड में अकाली दल बादल को समय करारा झटका लगा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 09:53 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 09:53 PM (IST)
गांव पूनिया मंड में अकाली दल को लगा झटका 10 परिवार कांग्रेस में शामिल
गांव पूनिया मंड में अकाली दल को लगा झटका 10 परिवार कांग्रेस में शामिल

संवाद सूत्र, शाहकोट : नजदीकी गांव पूनिया मंड में अकाली दल बादल को समय करारा झटका लगा है। जत्थेदार अजीत सिंह कोहाड़ के सियासी परिवार के करीबी सीनियर अकाली नेता बलवंत सिंह बंता, अध्यक्ष रंजीत सिंह जीता, स्पो‌र्ट्स क्लब पूनिया रेडवा साथियों सहित वाइस चेयरमैन, चेयरमैन ब्लाक समिति दर्शन सिंह सरपंच मानकपुर और चेयरमैन स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बलवंत सिंह ने कांग्रेस में शमिल होने का एलान किया। विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने सभी का स्वागत किया।

loksabha election banner

इस मौके हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने कहा कि कांग्रेस ने हल्के में राजनीति नहीं की बल्कि विकास की लहर चलाई है, इसलिए लोग प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इस मौके सरपंच दर्शन सिंह मानपुर वाइस चेयरमैन जिला परिषद, सरपंच दलजीत सिंह गट्टी, चेयरमैन स्कूल मैनेजमेंट कमेटी पूनिया बलवंत सिंह ने भी संबोधन किया। कांग्रेस में शामिल होने वाले बलवंत सिंह बंता, सुरजीत सिंह, दर्शन सिंह, ज्ञान सिंह, सुबा सिंह, मंगल सिंह, स्वर्ण सिंह, विक्रमजीत सिंह सदस्य कोऑपरेटिव सोसाइटी पूनिया, रणधीर सिंह आदि उपस्थित थे।

इस मौके सुखदीप सिंह सोनू कंग पिए शेरोवालिया, सरपंच बलविदर सिंह घण पूनिया मंड, सरपंच बलविदर सिंह पूनिया, बलजिदर सिंह, जगतार सिंह, जरनैल सिंह तीनों मेंबर पंचायत, निर्मल सिंह निम्मा, मलकीत सिंह, भजन सिंह पूर्व डायरेक्टर शुगर मिल मेहतपुर, निहंग चरण सिंह, बलविदर सिंह बिदा, रंजीत सिंह वाडेवाले, बलदेव सिंह, चरण सिंह, अमरीक सिंह सोसायटी सचिव, गुरदेव सिंह नंबरदार पूनिया, मेजर सिंह मानकपुर पंथक सेवादार आदि उपस्थित थे। अंत में बलवंत सिंह बंता अध्यक्ष रणजीत सिंह जीता स्पो‌र्ट्स क्लब पूनिया रेडवा ने सबका धन्यवाद किया तथा पार्टी में दिन रात मेहनत करने का भरोसा दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.