Move to Jagran APP

अचीवर्स ग्रुप के पंकज ने वापस लिया नाम, डोर टू डोर प्रचार जारी

जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव को लेकर दोनों ग्रुपों के उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Dec 2021 08:15 PM (IST)Updated: Mon, 13 Dec 2021 08:15 PM (IST)
अचीवर्स ग्रुप के पंकज ने वापस लिया नाम, डोर टू डोर प्रचार जारी
अचीवर्स ग्रुप के पंकज ने वापस लिया नाम, डोर टू डोर प्रचार जारी

जागरण संवाददाता, जालंधर

loksabha election banner

जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव को लेकर दोनों ग्रुपों के उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई हैं। 19 दिसंबर को चुनाव है। उम्मीदवारों का जोर डोर टू डोर प्रचार पर अधिक है। अचीवर्स व प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवार लगातार गुप्त बैठकें और पार्टियां कर समर्थन मांग रहे हैं। सोमवार को अचीवर्स ग्रुप के कार्यकारिणी उम्मीदवार पंकज पनकोटिया ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है।

रिटर्निग आफिसर एडीसी अमरजीत सिंह बैंस व जैनइंद्र सिंह ने मंगलवार को उम्मीदवारों को डिबेट के लिए बुलाया है। अचीवर्स ग्रुप को बिलियर्ड ग्रुप ने समर्थन दिया है। इस दौरान बिलियर्ड ग्रुप से सन्नी सपरा, मनवीर सिंह, राजू मल्होत्रा, ध्रुव गुप्ता, टोनी सपरा, अनिरुद्ध भास्कर, अभय सिंह, चिराग महाजन, प्रिस पाल सिंह, निखिल सिक्का, पुनीत सिक्का, निपुण सिक्का, अमित कपूर, संजय सहगल, विनीत मेहरा, मुकुल सहदेव, सलिल रस्तोगी, रिशु झांजी, अपोलो लुथरा, नितिन वर्मा, गौरव भल्ला, विकास महाजन, डिकी नरूला, किरत कथूरिया, अमन खन्ना, निमित सोनी, सीए उमेश दादा, रोहित गुप्ता, एडवोकेट रोहित सूद, औरव अग्रवाल, राजीव शारदा, विशाल कपूर, गुनीत अरोड़ा, मोहित खैरा, सोनू सिद्धू, कुनाल, जसकरण सिंह, रमनीक नागपाल, भरत कपूर, रितेश पुरी, पुनीत जुनेजा, करण गोयल, अंकुश नारंग, जसनूप नरूला, प्रभजोत नरुला, अंकुश नारंग, गोविल, नवी सोढी, सुनील नैय्यर, एमबी बाली, जगमोहन सिंह, संदीप जगोता, सौरभ मरवाहा, असीम सहदेव, शौर्य महाजन, अनुराग सहदेव, हरित जैन, डा. पीयूष शर्मा, ऋषभ सहगल, हरप्रीत सिंह, गुरबचन सिंह, हेमंत पुरी, आदित्य महाजन, अंकित कपूर, कुंवर सिंह, सलिल खन्ना, शिवम महाजन, परम सिंह, रचिन गुप्ता, पारस मल्होत्रा, गौरव सैनी, जपनीत भाटिया, सुमित, वरुण ओहरी व संजय तलवाड़ उपस्थित थे। प्रोग्रेसिव ग्रुप के कार्यकारिणी पद के उम्मीदवार निखिल गुप्ता ने फोकल प्वाइंट व रबड़ इंडस्ट्री से समर्थन मांगा है। निखिल चुनाव में पहली बार कार्यकारिणी पद के उम्मीदवार तौर पर खड़े हुए हैं। शोक सभा में भी चुनावी चर्चा

सोमवार को माडल टाउन श्मशानघाट में किसी का अंतिम संस्कार था। इसमें ग्रुप के सदस्य पहुंचे हुए थे। इस दौरान भी ग्रुप के कुछ सदस्य चुनावी चर्चा में जुटे हुए थे। जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब का चुनाव कल, भगवान की शरण में उम्मीदवार

जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब के चुनाव 15 दिसंबर को होने जा रहे हैं। चुनाव से पहले उम्मीदवार भगवान की शरण में पहुंच रही है। एलीगेंट ग्रुप की उम्मीदवार माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहब में माथा टेकने पहुंची। ग्रुप की सचिव पद की उम्मीदवार सीमा अरोड़ा, संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार डा. अरविदर कौर डिपल, फूड सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार अमिता ढल्ल व वंदना ने माथा टेका। व्यूई टूगेदर ग्रुप की उम्मीदवारों व लीडर ग्रुप से संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार मनिदर धीमान ने चुनाव प्रचार किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.