Move to Jagran APP

अस्पताल संचालक के परिवार समेत 26 संक्रमित, तीसरे दिन 579 वारियर्स ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के साथ-साथ कोरोना पाजिटिव मरीजों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। शुक्रवार को पीएपी में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले फ्रंटलाइन वारियर्स का तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Feb 2021 11:50 PM (IST)Updated: Fri, 05 Feb 2021 11:50 PM (IST)
अस्पताल संचालक के परिवार समेत 26 संक्रमित, तीसरे दिन 579 वारियर्स ने लगवाई वैक्सीन
अस्पताल संचालक के परिवार समेत 26 संक्रमित, तीसरे दिन 579 वारियर्स ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के साथ-साथ कोरोना पाजिटिव मरीजों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। शुक्रवार को पीएपी में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले फ्रंटलाइन वारियर्स का तांता लगा रहा। एआइजी हरकमल प्रीत सिंह खख ने वैक्सीन लगवाकर मुहिम को आगे बढ़ाया। दूसरे चरण के तीसरे दिन जिलेभर में 579 फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई। उधर एक अस्पताल संचालक के परिवार के तीन सदस्यों सहित 26 लोग संक्रमित पाए गए। एक मरीज की मौत भी हुई जबकि 21 स्वस्थ हुए। शाहकोट व मोता सिंह नगर में तीन-तीन, आनंद नगर, चक्क हुसैना व ग्रीन एवीन्यू में दो-दो लोगों को कोरोना हुआ। सिविल सर्जन डा बलवंत सिंह के अनुसार शुक्रवार को सीएचसी पीएपी में 7 वीं बटालियन के कमांडेंट एआईजी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बटालियन के 100 जवानों सहित कोरोना वैक्सीन लगवाई।

loksabha election banner

---

बच्चे 02

महिलाएं 08

पुरुष 16

----

कुल संक्रमित : 20784

अब तक स्वस्थ : 19863

एक्टिव केस : 243

कुल मौतें 678 ------

दूसरे चरण के तहत अब तक लगी वैक्सीन अस्पताल 3 जनवरी 4 जनवरी 5 जनवरी

सिविल अस्पताल 90 177 160

सिविल अस्पताल फिल्लौर 11 26 28

सिविल अस्पताल नकोदर 00 00 20

सीएचसी आदमपुर 00 28 19

सीएचसी बस्ती गुजा 38 60 31

सीएचसी दादा कालोनी 50 30 9

सीएचसी पीएपी 6 50 218

सीएचसी खुरला किगरा 51 111 30

पीएचसी जमशेर खास 00 30 30

सीएसी शाहकोट 00 00 10

सीएचसी लोहिया खास 00 00 10

सीएचसी बुंडला 00 00 09

सीएचसी काला बकरा 00 00 05 कुल 246 412 579

तीन दिन में कुल लगी वैक्सीन 1237

------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.