Move to Jagran APP

सारे कर लो एका बेगमपुरा वसाउणा ए

दीपक कुमार, करतारपुर सारे कर लो एका बेगमपुरा वसाउणा ए.., जय रविदास, गुरु रविदास के जयघोषों से पूरा

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Jan 2018 07:23 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jan 2018 07:23 PM (IST)
सारे कर लो एका बेगमपुरा वसाउणा ए
सारे कर लो एका बेगमपुरा वसाउणा ए

दीपक कुमार, करतारपुर

loksabha election banner

सारे कर लो एका बेगमपुरा वसाउणा ए.., जय रविदास, गुरु रविदास के जयघोषों से पूरा करतारपुर गूंज उठा। मौका था श्री गुरु रविदास महाराज जी के 641वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास मंदिर से श्री गुरु रविदास नौजवान सबा के प्रधान न¨रदरपाल की देखरेख में निकाली गई शोभायात्रा का। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया। पीछे चल रहे हजारों श्रद्धालुओं ने श्री अमृत वाणी के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।

शोभायात्रा आर्य नगर, न्यू आर्य नगर, बारादरी बाजार, कमेटी बाजार, किला कोठी, दियालपुर गेट, कतनी गेट, फर्नीचर बाजार से होते हुई श्री गुरु रविदास मंदिर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में आर्य नगर, न्यू आर्य नगर, मुहल्ला बौलीवाला, दियालपुर गेट, कतनी गेट, अंबेडकर नगर से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान श्री गुरु रविदास महाराज की सुंदर पालकी आकर्षण का केन्द्र थी। लोग नतमस्तक होकर आशीर्वाद ले रहे थे और महिला संकीर्तन मंडली गुरु महाराज का गुणगान करती आगे बढ़ रही थी। इस मौके पर विधायक सु¨रदर चौधरी ने शिरकत कर आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा में शामिल संगत के लिए रेलवे रोड पर पाल कन्फेक्शनरी व अन्य दुकानदारों ने लंगर लगाया। इस दौरान महंत कुमार सोनू महाराज का गुणगान करते आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा में युवा गुरु रविदास के भजनों पर झूम रहे थे।

इस अवसर पर प्रधान न¨रदर पाल, प्रधान जसपाल कुक्कू, कुल¨वदर पाल, सुदेश कुमार, पार्षद शाम सुंदर पाल, एलके कलेर, नसीब चंद, शिवदर्शन कुमार, पार्षद ¨प्रस अरोड़ा, राजू अरोड़ा, पार्षद सूरजभान, चमन लाल पाल, गुरदीप मिन्टू, मंगीराम पाल, कमलजीत पाल, नाथी सनोत्तरा, सिटी प्रधान वेद प्रकाश, अशोक बिट्टू, मदन लाल कलेर, रमेश कुमार बावा, रामजी कलेर, रामजीत, रामनाथ, अशोक कुमार, रामदास, संसार चंद, सुरजीत लाल, विक्की सनोत्तरा, शाम लाल, जगदीश जग्गा, राजेश कुमार, मो¨हदर ¨सह बिल्लू, डीएसपी सरबजीत राय, थाना प्रबारी परमजीत ¨सह के अलावा रा¨जदर कालिया, पाषर्द जस¨वदर निक्कू, पार्षद सतपाल, अमरजीत पाल, मंगल दास, गोपाल राय, बृजलाल, किशन चंद, लवली हंस, अशोक मट्टू, बाल किशन, धर्मपाल, सुनील कुमार, सुरिंदर आनंद, मास्टर द¨वदर कुमार, निरंदर पाल, व¨रदर बिन्दू, प्रमोद कुमार व अन्य गणमान्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.