संवाद सहयोगी, शाहकोट : मजदूरों ने बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया। 22 जनवरी को श्री देवी तलाब मंदिर नवां किला रोड शाहकोट में सुबह 10 बजे माता सरस्वती की पूजा की गई, उपरांत शाम के समय कीर्तन समागम करवया गया।
मंगलवार सुबह देवी तलाब मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें माता सरस्वती की मूर्ति को सुंदर भवन में सजाया गया। ढोल की थाप पर निकाली गई शोभायात्रा मोहल्लों, गली बाजारों से होते हुए ब्यास दरिया की तरफ बढ़ी और मूर्ति को ब्यास दरिया में विसर्जित किया गया। मौके पर समाज सेवक अमन मल्होत्रा, अजय शर्मा, हरमन मल्होत्रा, प्रदीप शर्मा, सुखजीत ¨सह झीता, तरसेम ¨सह, रवि बजाज, केवल शर्मा, ज¨तदरपाल शर्मा, दुर्योधन गुप्ता, रामपाल, भू¨पदर गुप्ता, दीनदयाल, राणा प्रताप, गब्बू साहनी, प्रमोद शर्मा, मुनी लाल यादव, सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार, युगनेश कुमार, विनोद यादव, टीना लाल यादव, पप्पू, सत¨वदर, शंकर, विकास कुमार, विद्यानंद, करन, राजू, अरुण कुमार, शंभू, जगदेव शर्मा, विजय आदि मौजूद थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
जालंधर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे