Move to Jagran APP

कैंप में 208 लोगों का टीकाकरण किया

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए विशेष कोरोना वैक्सीन कैंप वार्ड दो और तीन के बीच पड़ते भगवान नरसिंह मंदिर सरां में लगाया। इसमें लगभग 208 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 May 2021 05:35 AM (IST)Updated: Tue, 18 May 2021 05:35 AM (IST)
कैंप में 208 लोगों का टीकाकरण किया
कैंप में 208 लोगों का टीकाकरण किया

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए विशेष कोरोना वैक्सीन कैंप वार्ड दो और तीन के बीच पड़ते भगवान नरसिंह मंदिर सरां में लगाया। इसमें लगभग 208 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। नगर पंचायत की प्रधान मोनिका शर्मा ने बताया कि आने वाले दिन में ऐसे ही कैंपों का आयोजन नगर पंचायत इलाके के प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद पवन शर्मा, नगर पंचायत के उपप्रधान जोगिदर पाल छिदा, रामप्रसाद शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित कौशल, सोशल मीडिया ब्लाक प्रधान दविदर पाल सिंह सेठी, युवा नेता मनीष मदान, गगन राणा, अमित शर्मा, माइकल लखन पाल, राहुल शर्मा, मनु शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एएनएम संजीव रानी, आशा वर्कर शशि बाला हाजिर थे। इसी तरह सैंपलिग कैंप सब्जी मंडी चौक सेक्टर एक और गांव टोहलू में लगाया गया। दोनों शिविरों में 98 लोगों के सैंपल लिए गए। एसएमओ डा. अनुपिदर मठौन, नोडल अफसर डा. विशाल धरवाल और एसएमओ डा. अनुपिदर मठौन सीएचसी भोल कलोता ने बताया कि कैंपों में स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारी निभा रहा है। इस मौके सीएचओ बलजिदर सिंह, एसएन प्रियंका व इंद्र कुमार उपस्थित रहे। क‌र्फ्यू उल्लंघन, 18 के खिलाफ मामला दर्ज

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर जिले के अलग अलग थानों में 18 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। थाना हरियाना में जालंधर के गोराया में रहने वाले आकाश व इशांत ढीगरां, संतोखपुरा के मुनीश, मोहल्ला रामगढि़या के विवेक, जपनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह व पवनदीप सिंह वासी जालंधर, मनी, सनी कुमार, रजनीश वर्मा, अंकित गुलाटी सभी वासी कृष्णा कालोनी थाना गोराया (जालंधर), थाना टांडा में प्रिस राणा वासी पाहोवाल थाना गढ़शंकर, थाना दसूहा में नारायण सिंह वासी खोजकीपुर थाना श्री हरगोबिदपुर (गुरदासपुर), राजवीर सिंह मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिह वासी विठवा (गुरदासपुर), जसविदर सिंह उर्फ सोनू वासी गांव बोदलां थाना दसूहा और थाना हाजीपुर में भजन सिंह वासी गांव ललोता को नामजद किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.