सरकारी स्कूलों में किया 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण
सीनियर मेडिकल अफसर डा. एसपी सिंह की देखरेख में घोगरा हाई स्कूल प्रिसिपल जसप्रीत की मौजूदगी में सेहत विभाग की टीम ने बच्चों का टीकाकरण किया।

संवाद सहयोगी, दसूहा : सीनियर मेडिकल अफसर डा. एसपी सिंह की देखरेख में घोगरा हाई स्कूल प्रिसिपल जसप्रीत की मौजूदगी में सेहत विभाग की टीम ने बच्चों का टीकाकरण किया। इस टीम में प्रमोद गिल, ममता नांगलु सीएचओ और सुरिदर कौर एएनएम की तरफ से विद्यार्थियों जिनकी उम्र 15 साल से 17 साल की हो गई है, को कोरोना से बचाने के लिए टीके लगाए गए। इस मौके डा. एसपी सिंह ने बताया कि मंड पंधेर के अधीन सभी सब सेंटरों में बच्चों का कोविड टीकाकरण किया गया। इस लड़ी के अंतर्गत वीरवार को घोगरा हाई स्कूल और सगरां सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों का कोविड टीकाकरण किया। इस दौरान प्रिसिपल जसप्रीत घोगरा हाई स्कूल ने सेहत विभाग की टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर सरपंच तिरलोचन सिंह और ओर स्कूली स्टाफ मौजूद रहे।
Edited By Jagran