Move to Jagran APP

भाभी के जुल्म से परेशान ननद ने तालाब में छलांग लगा दी जान, तीन पर केस दर्ज

गढ़शंकर के नजदीकी गांव बगवाई में ननद ने भाभी के जुल्मों से परेशान होकर गांव के तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:35 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:35 PM (IST)
भाभी के जुल्म से परेशान ननद ने तालाब में छलांग लगा दी जान, तीन पर केस दर्ज
भाभी के जुल्म से परेशान ननद ने तालाब में छलांग लगा दी जान, तीन पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी गढ़शंकर : गढ़शंकर के नजदीकी गांव बगवाई में ननद ने भाभी के जुल्मों से परेशान होकर गांव के तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। गढ़शंकर पुलिस ने मृतक मनदीप कौर के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की बहन के बयान पर भाई, भाभी व भाभी के पिता पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। भाई-भाभी के साथ ही रहती थी मनदीप

loksabha election banner

पुलिस को दिए बयान में राजवीर कौर ने बताया कि जसवीर सिंह दो बहनों का इकलौता भाई है और सबसे छोटा है। 15 वर्ष पहले माता की मौत के बाद जसवीर सिंह का पालन पोषण एक बच्चे की तरह किया। यही नहीं उसे पढ़ाया लिखाया भी। उसके बाद जसवीर सिंह को अपने खर्च पर इटली भेज दिया। 2019 में जसवीर की शादी भी कर दी। शादी के बाद मृतका मनदीप कौर जसवीर सिंह और भाभी परमजीत कौर के साथ ही रहती थी।

भाभी अलग रहने के लिए बनाती थी दबाव

राजवीर कौर ने बताया कि मृतका मनदीप कौर अक्सर उसको फोन करके बताती थी कि भाभी परमजीत कौर उसके पिता और उसपर बहुत जुल्म करती है। बात बात पर झगड़ा करती रहती है। वह उनसे अलग रहने के लिए जसवीर सिंह पर दवाब बना रही है। गांव की पंचायत ने अलग रहने का सुनाया था फैसला

राजवीर कौर ने बतया कि झगड़े को देखते हुए गांव की पंचायत ने जनवरी 2021 को दोनों में फैसला करा दिया था और मृतका मनदीप को घर का उपरवाला कमरा और कुछ सामान दे दिया था। जहां मनदीप रह रही थी। 25 जनवरी शाम को अचानक परमजीत कौर उपर वाले कमरे में आ गई और धमकी देने लगी कि अपना सामान उठा कर कहीं और चले जाए नहीं तो उसे मार दिया जाएगा। घबराहट के मारे मनदीप कौर घर से बाहर चली गई और गांव के गुरुद्वारा साहिब की छत से छप्पड़ में छलांग लगा दी। जिससे मनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने राजवीर कौर के बयान पर जसवीर सिंह उसकी पत्नी परमजीत कौर और ससुर परविदर सिंह निवासी मोहल्ला फहितनगर नवांशहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भाई-भाभी व भाभी के पिता ने आत्महत्या को उकसाया

मृतका 30 वर्षीय मनदीप कौर पुत्री जगदीश सिंह की बहन राजवीर कौर ने गढ़शंकर पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उनके मां-बाप का निधन हो चुका है। उसकी 30 वर्षीय बहन मनदीप कौर अपने भाई जसवीर सिंह के परिवार के साथ रहती थी। उसने बताया कि जगवीर सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर अक्सर मनदीप कौर को परेशान करते थे। उसने बताया कि मनदीप कौर को आत्महत्या करने के लिए भाई, भाभी व भाभी के पिता परमवीर सिंह मजबूर करते थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.