Move to Jagran APP

एसबीआइ की पहल, कोरोना से बचाव के लिए खाताधारकों को दिए मास्क

कोरोना वायरस से खाताधारकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) कनक मंडी शाखा ने अनोखी पहल की है। रीजनल मैनेजर जेपी गुप्ता के दिशा निर्देशों पर ब्रांच मैनेजर प्रीतम दास खुद फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रख रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 11:04 PM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 05:45 AM (IST)
एसबीआइ की पहल, कोरोना से बचाव के लिए खाताधारकों को दिए मास्क
एसबीआइ की पहल, कोरोना से बचाव के लिए खाताधारकों को दिए मास्क

ंवाद सहयोगी, होशियारपुर : कोरोना वायरस से खाताधारकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) कनक मंडी शाखा ने अनोखी पहल की है। रीजनल मैनेजर जेपी गुप्ता के दिशा निर्देशों पर ब्रांच मैनेजर प्रीतम दास खुद फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रख रहे हैं। इसके लिए बैंक में आने वाले सभी लोगों व राहगीरों को मास्क बांटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बैंक में दाखिल होने से पहले लोगों के हाथों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए डिस्पोजेबल ग्लास में पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। मैनेजर प्रीतम दास ने कहा कि ग्राहक भगवान का रूप होते हैं, उनकी सुविधा का ध्यान रखना बैंक का पहला फर्ज है। इस समय कोरोना वायरस गंभीर रूप धारण कर रहा है। अगर हमने अपना अपना ध्यान ना रखा तो यह किसी को भी चपेट में ले सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों में रहें और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले व हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने के साथ मास्क का प्रयोग भी करें। इस मौके पर कर्णवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, परमजीत सिंह, विवेक कुमार, सुमित्री भगत उपस्थित थे। क‌र्फ्यू उल्लंघन, 17 के खिलाफ मामला दर्ज

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला पुलिस ने क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर अलग-अलग थानों में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना हाजीपुर में परमलचंद निवासी गांव जुगियाल, अमरजीत सिंह निवासी दगन, थाना मुकेरियां में रविदर सिंह निवासी सैदोवाल खुर्द थाना भैणी मीयां खां (गुरदासपुर), थाना टांडा में बलजिदर कुमार निवासी पुराना डाकखाना टांडा, थाना गढ़दीवाला में सुर्जन सिंह निवासी कुलीयां, थाना माहिलपुर में मनप्रीत उर्फ मनी निवासी वार्ड पांच, कमल कुमार निवासी गांव पंजौड़ा, थाना मेहटियाना में ओमप्रकाश निवासी गेवोत्ना नगलनुर (पठानकोट), परमजीत सिंह निवासी अहराना कलां, थाना बुल्लोवाल में मोहम्मद रफी निवासी हरदोखानपुर, लखवीर सिंह निवासी कोटला नौध सिंह, थाना तलवाड़ा में कमलफूल निवासी सधाना थाना फतेहपुर (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश), थाना माडल टाउन में बलराज सिंह, धीरज कुमार व धर्मप्रीत सिंह निवासी अस्लामाबाद, जसविदर सिंह निवासी चक्क लादीयां को नामजद किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.