Move to Jagran APP

आरजी क्लब लुधियाना को हराकर सीएंडबी सेमीफाइनल में

होशियारपुर सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी के डगाना स्थित मैदान में थर्ड सोनालिका कैश प्राइज क्रिकेट कप संबंधी जानकारी देते इंटरनेशनल कोच बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि टूर्नामेंट में इंटरनेश्नल प्लेयर राहुल शर्मा और अंडर 19 इंडिया प्लेयर निहाल बदेड़ा रणजी ट्राफी कप्तान अभिमन्यू रणजी ट्राफी प्लेयर रमनदीप तथा अन्य कई नामी खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 10:49 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 10:49 PM (IST)
आरजी क्लब लुधियाना को हराकर सीएंडबी सेमीफाइनल में
आरजी क्लब लुधियाना को हराकर सीएंडबी सेमीफाइनल में

जेएनएन, होशियारपुर : सीएंडबी स्पो‌र्ट्स अकादमी के डगाना स्थित मैदान में थर्ड सोनालिका कैश प्राइज क्रिकेट कप संबंधी जानकारी देते इंटरनेशनल कोच बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि टूर्नामेंट में इंटरनेश्नल प्लेयर राहुल शर्मा और अंडर 19 इंडिया प्लेयर निहाल बदेड़ा, रणजी ट्राफी कप्तान अभिमन्यू, रणजी ट्राफी प्लेयर रमनदीप तथा अन्य कई नामी खिलाड़ियों ने भाग लिया।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि सीएंडबी ने क्वार्टर फाइनल मैच में आरजी क्लब को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। किग्स स्पोर्टस क्लब और सीएंडबी की टीम के मध्य दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा। जो टीम विजयी रहेगी उसका रविवार को स्पो‌र्ट्स क्लब के साथ फाइनल मैच का आगाज होगा।

बलराज ने बताया कि इस रविवार को क्वार्टर फाईनल का मैच सीएंडबी तथा आरजी क्लब लुधियाना के मध्य खेला गया। सीएंडबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीएंडबी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 216 रन 2 विकेट के नुक्सान पर बनाए जिसमें साहिल सहदेव ने 83 गेंदों में 139 रन की नाबाद पारी खेली तथा राजबीर खोसला ने 31 गेंदों में 58 रन बनाए। आरजी क्लब की टीम बल्लेबाजी करते हुए 13.4 ओवर में 77 रनों पर ऑल आऊट हो गई जिसमें प्रीत ने 7 गेंदों में 15 रन तथा रौबी ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए। इसी प्रकार सीएंडबी ने यह मैच 151 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ दि मैच साहिल सहदेव को चुना गया। इस मौके पर सोशल वर्कर परमजीत सचदेवा तथा सोनालीका से अनिल कुमार माथुर, आईडीबीआई बैंक मैनेजर तरुण कुमार मुख्य मेहमान के तौर पर इसमें उपस्थित हुए। इस मौके पर असिस्टेंट कोच चंद्रशेखर, फिल्डिग कोच मदन सिंह डडवाल, भगत राम, योगेश शर्मा, चन्नन कौर, प्रवीन, चमन लाल, रविदर कुमार लोईया, रितु शर्मा, अवतार, राज कुमार, आशीश माही, अजय, गगन, अंकुश, रोहित मेहराल आदि भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.