संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़
अहियापुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने एलईडी लाइटें लगवाने का काम शुरू करवाया है। विधायक गिलजियां ने बताया कि नगर के समूह वार्डो में 1537 लाइटें लगाई जा रही है जिसमें से 1100 लाइटें लग चुकी है और आज बाकी के हिस्सों में लाइटें लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर भी लाइटें लगाई जा रही है। इस मौके उन्होंने अहियापुर वासियों से अधूरे पड़े और कामों की जानकारी हासिल करते उन्हें जल्द करवाने का भरोसा दिया। इस मौके उन्होंने कहा की नगर का कोई भी वार्ड विकास दे अछूता नहीं रहेगा और नगर का बहुपक्षीय विकास करवाया जाएगा। इस मौके बाबू रूप लाल, गुरमुख सिंह, विपन मरवाहा, आशु वैद, सतविदर सिंह, तरसेम लाल, हीना वैद, सुनैना वैद, रीना नैयर, रितु मनचंदा, मोनिका चावला, बलराम मरवाहा, विक्रम महिद्रू, परमजीत बाबू, डा. बलदेव राज, भूपिदर कलसी, लाल सिंह, दिलबाग सिंह, चेतन सोंधी, अमन सैनी, हीरा पूरी, राजेश जसरा और मोहिन वैद मौजूद थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
होशियारपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO