जागरण टीम, होशियारपुर : डीसी अपनीत रियात ने सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से करवाए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेश में दिव्यांगों की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी व मजबूत लोकतंत्र में हिस्सेदारी के विशेष प्रोग्राम के अंतर्गत आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। इसमें भाषण, गीत, क्विज, कविता, फैंसी ड्रेस, फेस पेटिग व चित्रकारी विषय शामिल थे। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के बीएलओ व ईएलसी सदस्यों की ओर से भाग लिया गया था। जिले में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
डीसी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फलाही की मलका ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर की जसप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह गीत प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा की गुरप्रीत कौर ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसी वजीद की लक्ष्मी ने दूसरा स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ की शीना ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा की वेदिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। कविता मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला की भावना ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहराना कलां की हरजीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इन सभी विजेताओं की प्रशंसा करते हुए डीसी ने इनके बेहतर भविष्य की कामना की। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव हरमिदर सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, लखबीर सिंह व राजन मोंगा भी मौजूद थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
होशियारपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे