Move to Jagran APP

कृषि विधेयक के विरोध में लगे मंचों पर सियासत रही हावी

संवाद सहयोगी गढ़शंकर लोकसभा व राज्यसभा में पारित खेती विधेयकों को लेकर किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए पंजाब बंद के आह्वान पर चब्बेवाल-माहिलपुर-कोटफातूही-सैलाखुर्द व गढ़शंकर के दुकानदारों ने पूर्ण समर्थन करते हुए अपने व्यपारिक संस्थान बंद रखे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 05:53 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 05:53 PM (IST)
कृषि विधेयक के विरोध में लगे मंचों पर सियासत रही हावी
कृषि विधेयक के विरोध में लगे मंचों पर सियासत रही हावी

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर

loksabha election banner

लोकसभा व राज्यसभा में पारित खेती विधेयकों को लेकर किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए पंजाब बंद के आह्वान पर चब्बेवाल-माहिलपुर-कोटफातूही-सैलाखुर्द व गढ़शंकर के दुकानदारों ने पूर्ण समर्थन करते हुए अपने व्यापारिक संस्थान बंद रखे। चब्बेवाल में अकाली दल सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने होशियारपुर-चंडीगढ़ रोड़ पर चब्बेवाल के मुख्य चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार द्वारा खेती विधेयक को रद्द करने की मांग की ओर कहा कि वह किसानों के हक के लिए हर प्रकार का संघर्ष करने के लिए तैयार है। वही मुख्य चौक पर बसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में अलग धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मामूली विवाद भी हुआ गर्म माहौल पुलिस अधिकारियों ने दखल के बाद शांत हुआ। इस प्रदर्शन में निर्मल सिंह भीलोवाल, अमनदीप सिंह सोनी नंबरदार, रशपाल सिंह, सुखदेव सिंह, अमनदीप कुमार, सतनाम सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, हरदीप सिंह ठेकेदार, बलजीत सिंह, जसविदर सिंह, जसविदर सिंह, जसवीर सिंह, सुखविदर सिंह, इकबाल सिंह खेड़ा व युवा अकाली नेता रविदर सिंह ठंडल ने भी किसानों को संबोधित किया।

------------------------ माहिलपुर में किसानों ने सियासत होती देख अलग पंडाल लगाया माहिलपुर में किसानों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ इस दौरान माहिलपुर में मुख्य चौक पर पंडाल लगाकर मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबा•ाी की गई और सभी वक्ताओं ने खेती विधेयक के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली और इसे किसान विरोधी बताया। साढे बारह बजे प्रदर्शन में स्थिति उस समय गरम गई जब अकाली दल के नेता रघवीर सिंह ने अपनी पार्टी के नारे लगाने शुरू कर दिए इस बात से गुस्साए किसानों व अकाली नेताओं के बीच शुरू हो टकराव जिसे माहिलपुर पुलिस के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से संभाला। भारतीय किसान यूनियन लखोवाल माहिलपुर के प्रधान सुखराज राजा गिल ने अपने साथियों के साथ पंडाल से निकलकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और उनके वर्करों ने अपना अलग पंडाल लगा कर प्रदर्शन जारी रखा वही अपनी फजीहत होती देख अकाली दल के नेता अपना पंडाल खाली कर चलते बने। वहीं किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपने पंडाल में डटे रहे। प्रदर्शन में गुरिन्दर सिंह बैंस, दलबीर सिंह गिल, गुरचरण सिंह गिल, सरताज सिंह, अवतार सिंह मुगुपट्टी, तिरलोचन सिंह, बलकार सिंह संघा, लखबीर सिंह राणा, अमनदीप सिंह, जतिदर सिंह, परमिदर सिंह, गुरजीत सिंह, संदीप सिंह, गुरविदर सिंह, हरजोत सिंह, चरनजीत सिंह चन्नी, संदीप सिंह केन्डोवाल व सतिदर सिंह उपस्थित थे।

----------------

गढ़शंकर में किसानों के नाम पर सियासी घमासान..

गढ़शंकर में खेती विधेयकों के विरोध में अकाली दल, कांग्रेस पार्टी, बसपा व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सभी वक्ता अपने अपने नेताओं का गुणगान करते नजर आए जबकि किसान यूनियन गढ़शंकर के प्रधान सुच्चा सिंह ने आनंदपुर साहिब चौक पर अपने साथी किसानों के साथ मोदी सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उनके साथ गुरपाल सिंह, बख्शीश सिंह, गुरमुख सिंह, सरदारा सिंह, सतनाम सिंह, सुखदर्शन सिंह, दविदर पाल, बलवीर सिंह, सुरिदर सिंह, हरविदर सिंह, सतिदर सिंह, सतनाम सिंह, इकबाल सिंह, जुझार सिंह व रमनजीत सिंह सहित भारी संख्या में आसपास के गांवों के किसान उपस्थित थे।

उधर, अकाली दल ने शहर के बंगा चौक पर प्रदर्शन किया। पार्टी जिला प्रमुख ठेकेदार सुरिदर सिंह राठा ने केंद्र सरकार से इस विधेयक को रद करने का आह्वान किया। प्रदर्शन को हरजीत सिंह भातपुर, गढ़शंकर नगर परिषद के पूर्व प्रधान राजिदर सिंह शूका, बूटा सिंह अलीपुर, जोगा सिंह इब्राहीमपुर, सुखदेव सिंह रुड़की, हरप्रीत सिंह रिकू बेदी, योगेश वालिया, अमरजीत सिंह पुरखोवाल व ज्ञान सिंह सुमंदडा ने भी संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.