Move to Jagran APP

केंद्र सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, फूंका पुतला

मुकेरियां दिल्ली का घेराव कर बैठे किसानों के पक्ष में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए लामबंद व केंद्र सरकार डब्ल्यूटीओ विश्व बैंक व आइएमएफ के विरोध में गांव बछोवाल-सडोया निवासियों ने कुल हिद किसान सभा एवं आप किसान विग के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 11:17 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 11:17 PM (IST)
केंद्र सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, फूंका पुतला
केंद्र सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

loksabha election banner

दिल्ली का घेराव कर बैठे किसानों के पक्ष में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए लामबंद व केंद्र सरकार, डब्ल्यूटीओ, विश्व बैंक व आइएमएफ के विरोध में गांव बछोवाल-सडोया निवासियों ने कुल हिद किसान सभा एवं आप किसान विग के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया।

इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व विशाखा सिंह पूर्व सरपंच, हरबंस भुली सरपंच ने किया। जिसमें कुल हिद किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव आशा नंद, विजय सिंह, जोगिदर सिंह धामी व सोमराज विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि आंदोलन को तारपीडो करने के लिए केंद्र सरकार जो साजिशें अपना रही हैं, जनता पर उसका उल्टा असर हो रहा है। जनता में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता इस तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लामबंद हो रही है। 26 फरवरी की ट्रैक्टर परेड बता देगी कि आंदोलनकारी किसी राजनीतिक पार्टी के भेजे हुए नहीं बल्कि असल में किसान हैं। उन्होंने किसानों व मजदूरों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर परेड़ में शामिल होने की अपील की। साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर काले कानून तुरंत रद नहीं किए गए, तो आंदोलन और प्रचंड रूप धारण करेगा। इस मौके पर जगबीर सिंह, कश्मीर सिंह, बलवीर सिंह, सरवन सिंह, लखविदर सिंह, सर्वजीत सिंह, रोशन राम, सोमराज, जोगिदर सिंह, शोभित सिंह, सुरेंद्र सिंह, वरिदर सिंह, अमरीक सिंह, राजेश कुमार, जगत सिंह, कुलदीप सिंह मोनू, चमनजीत, गुरचरण सिंह, रामलाल आदि उपस्थित थे।

------------

ट्रैक्टर ट्रैक्टरों के साथ काफिला दिल्ली रवाना

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

केंद्र सरकार की तरफ से किसान विरोधी पास किए गए तीनों कानूनों को रद कराने के लिए होशियारपुर के गांव गढ़दीवाला के सुप्रसिद्ध डेरा रामदासपुर खेड़ा के संत बाबा सेवा दास की अध्यक्षता में करीब 250 ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ गाड़ियों का विशाल काफिला दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

इस बारे में बाबा सेवा दास ने बताया कि केंद्र सरकार कृषि कानून लागू करके देश की किसानी को कुछ पूंजीपतियों के हाथों में देकर किसानी को खत्म करना चाहती है। जिसे देश का किसान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। इस बारे में किसानों ने अब आरपार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है। जिसके चलते अब 26 जनवरी को दिल्ली में एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाल कर केंद्र सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि अगर अब भी तीनों कानून रद नहीं किए, तो किसान इसके लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के रवाना होने वाले सभी किसान अपने साथ हर प्रकार की राहत सामग्री लेकर जा रहे हैं और वहां पर किसी को कोई परेशानी नही आने दी जाएगी।

------------

कृषि कानूनों के खिलाफ निकाला ट्रैक्टर रोष मार्च

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

झावां से किसानों ने खेती कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए विशाल ट्रैक्टर रोष मार्च निकाला। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच सुखविंदरजीत सिंह झावर, दविदरजीत सिंह बुढीपिंड, चरणजीत सिंह झावर, मेजर सिंह, महावीर सिंह, सुरिदर सिंह आदि वक्ताओं ने मोदी सरकार की किसान मारू खेती कानूनों के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार ने अन्नदाता की मांगों को पूरा नहीं किया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और संघर्ष तेज किया जाएगा। पंचायत समिति बुढीपिंड तथा झावां के किसानों की ओर से निकाला गया यह ट्रैक्टर मार्च बुढीपिंड, नंगल खुंगा, हरसिपिड, दारापुर बाईपास, दारापुर फाटक रोड, टोल प्लाजा, ढडियाला, ओहड़पुर, पंडोरी से होता हुआ झावां पहुँच कर समाप्त हुआ। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य दविदरजीत सिंह बुढीपिंड, चरणजीत सिंह झावर, सरपंच बलबीर सिंह कंधाला शेखां, परवीन कुमार, हरदेव सिंह, परमिदर सिंह चौहान, मनदीप सिंह, परमजीत सिंह, नरिदर सिंह, मेजर सिंह कंधाली, जतिदरपाल सिंह, रविदर सिंह, परमजीत सिंह सैदूपुर, सरपंच बलबीर सिंह, कंधाला शेखां, सुखवीर सिंह चौहान, मनवीर सिंह झावर, हरदेव सिंह, जसवीर सिंह, सुखवीर सिंह, तजिदर सिंह बब्बू, मक्खन सिंह, सुरिदर सिंह झावर, नंबरदार तजिदर सिंह, परमिदर सिंह, परमजीत सिंह सैनपुर, पंच परमजीत सिंह,लवप्रीत, परमजीत सिंह शक्ति, जश्न बुढीपिंड आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.