Move to Jagran APP

नगर कौंसिल टांडा के गुरसेवक बने प्रधान व सुरिदरजीत उपप्रधान

नगर कौंसिल की प्रधानगी पद पर लगातार चौथी बार कांग्रेस का प्रधान बना है। सोमवार को प्रधान व उप प्रधान के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने सर्वसम्मति के साथ वार्ड दो से युवा पार्षद गुरसेवक सिंह मार्शल को कौंसिल की बागडोर सौंपी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 04:46 PM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 05:44 AM (IST)
नगर कौंसिल टांडा के गुरसेवक बने प्रधान व सुरिदरजीत उपप्रधान
नगर कौंसिल टांडा के गुरसेवक बने प्रधान व सुरिदरजीत उपप्रधान

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : नगर कौंसिल की प्रधानगी पद पर लगातार चौथी बार कांग्रेस का प्रधान बना है। सोमवार को प्रधान व उप प्रधान के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने सर्वसम्मति के साथ वार्ड दो से युवा पार्षद गुरसेवक सिंह मार्शल को कौंसिल की बागडोर सौंपी। इसी तरह वार्ड चार से पार्षद सुरिदरजीत सिंह बिल्लू उपप्रधान चुने गए। चुनाव कनवीनर एसडीएम दसूहा रणदीप सिंह हीर के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान पार्षदों ने हिस्सा लिया व पद की शपथ ग्रहण की।

loksabha election banner

इस दौरान पार्षद हरिकृष्ण सैनी ने प्रधानगी पद के लिए गुरसेवक मार्शल पेश किया। इसकी पुष्टि राजेश लाडी ने की। इसी तरह उपप्रधान पद के लिए पार्षद कृष्णलाल बिट्टू ने सुरिदरजीत सिंह बिल्लू का नाम पेश किया और दलजीत सिंह ने पुष्टि की। विधायक गिलजियां ने चुने गए पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि नवनियुक्त नगर कौंसिल की टीम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नगर के बहुपक्षीय विकास के लिए सख्त मेहनत व ईमानदारी के साथ काम करे। चुने गए प्रधान व उप प्रधान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लीडरशिप ने नगर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर माथा टेका। इस मौके जोगिदर सिंह गिलजियां, किशन लाल वैद, दमनदीप सिंह बिल्ला, दविदर बिल्लू सैनी, राकेश बिट्टू, बाबू रूप लाल, सिमरन सैनी, विपन कुमार, राकेश वोहरा, पंकज सचदेवा, दीपक डैनी, अवतार सिंह खोखर, एडवोकेट हरकमल सहोता, सुखविदरजीत सिंह झावर, एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां, डा. बलदेव राज, विनोद खोसला, आशु वैद, सन्नी पंडित, गुलशन अरोड़ा, सेठ राम, राजकुमार, मलकीत सिंह, गुरमुख सिंह, हीरा लाल भट्टी, डिपी खोसला, मनी शहबाजपुर, तेज कौर, गगन, राजा दयाल, मंटू बैंचा, पिकी संगर, सतीश नय्यर, जीवन कुमार बबली मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.