Move to Jagran APP

डेरा परमहंस बाग में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप 21 को

21 अप्रैल बुधवार रामनवमी वाले दिन कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए सिविल अस्पताल मुकेरियां द्वारा फ्री टीकाकरण डेरा परमहंस बाग में किया जा रहा है

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 10:33 PM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 10:33 PM (IST)
डेरा परमहंस बाग में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप 21 को

संस, मुकेरियां : साकेत वासी परमपूज्य गुरुदेव महंत श्री रामाधीन दास जी के पावन आशीर्वाद से महंत श्री बलदेव दास जी की अध्यक्षता में 21 अप्रैल दिन बुधवार रामनवमी वाले दिन कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए सिविल अस्पताल मुकेरियां द्वारा फ्री टीकाकरण डेरा परमहंस बाग में किया जा रहा है। महंत बलदेव दास जी महराज ने बताया कि जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर है, वो टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। सभी अपना आधारकार्ड साथ लेकर आए। जिनके टीका लग गया है वो अपने आस पड़ोस, मित्रगण, सेवा बस्ती में जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करके पुण्य के भागी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिल के कोविड का टीका लगवा कर, इस महामारी का अंत करें। खुद सुरक्षित होंगे, तो परिवार सुरक्षित होगा,परिवार सुरक्षित होगा तो हमारा देश सुरक्षित होगा। इस समय डा. सुशील सहगल, पूर्व पार्षद पम्मा पहलवान, चन्द्र मोहन शर्मा, अनिल शर्मा, भगवान दास मौजूद रहे। कोरोना से बचना है तो जागरूकता और सावधानी जरूरी : कमल चौधरी

loksabha election banner

डिफेंस कमेटी के पूर्व चेयरमैन तथा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य कमल चौधरी ने कहा है कि कोरोना काल में जीवन तथा मौत व्यक्ति के अपने हाथों में है, क्योंकि यह वायरस किसी के साथ भी कोई लिहाज नहीं करता। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरन कौर बादल इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं तो साधारण व्यक्ति अगर सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो वह वायरस से बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा दूसरी बार इस वायरस की चपेट में आए हैं। एक केंद्रीय मंत्री इस वायरस के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। चौधरी ने कहा कि वायरस के फैलाव के लिए सरकार को दोषी ठहराने के बजाए अगर हर एक व्यक्ति मास्क पहने, हाथों को सैनिटाइज करें तथा अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें तो इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। इस समय जो वायरस तेजी से फैल रहा है वह छोटी उम्र के बच्चों को भी अपना निशाना बना रहा है। आज का समय ऐसा है जब पता नहीं चलता कि किसने अगला दिन देखना है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि हम सबको दिन में एक बार भाप का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए। थोड़ी सी भी शंका होने पर डाक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए। अपने आप ही डाक्टर बनना भी खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश को हर एक नागरिक की जरूरत है, इसलिए किसी भी जीवन को बिना वजह गंवाया नहीं जा सकता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.