सरकारी सेकेंडरी स्कूल में छात्रों का शानदार प्रदर्शन
सरकारी सेकेंडरी स्कूल गोविदपुर खून खून में मेधावी बच्चों के सम्मान में सादा समारोह कराया गया।

संवाद सहयोगी, हरियाना : सरकारी सेकेंडरी स्कूल गोविदपुर खून खून में मेधावी बच्चों के सम्मान में सादा समारोह कराया गया। इसमें स्कूल स्टाफ ने 29वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2021 जूनियर वर्ग स्टेट लेवल में प्रतिभा दिखाने वाली छात्राओं का सम्मान किया। मुख्य अध्यापिका रीतु राणा ने बताया कि 29वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2021 जूनियर वर्ग स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में साइंस अध्यापक पवनदीप चौधरी की अगुआई में स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा सुखदीप व उसकी सहयोगी सातवीं कक्षा की छात्रा गुरलीन कौर ने प्रोजेक्ट तैयार किया। जिसे प्रोजेक्ट चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कमेटी की और से नेशनल लेवल के लिए चयनित किया गया और आठवीं कक्षा की छात्रा सुखदीप व उसकी सहयोगी सातवीं कक्षा की छात्रा गुरलीन कौर ने पूरे पंजाब में जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका रितु राणा ने कड़ी मेहनत कर अपनी तकनीक का जौहर दिखाने वाली छात्राओं व साइंस अध्यापक पवनदीप चौधरी को मुबारकबाद दी और छात्राओं का सम्मान किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, अमित शर्मा, सरोज बाला, मीना, अविदर कौर, अमनदीप कौर, अनीता राज, जसप्रीत कौर, राजदीप कौर भी उपस्थित थे।
Edited By Jagran