डा. राज ने गांव टोहलियां में विकास कार्यों का किया उद्घाटन
विधायक डा. राज कुमार ने गांव टोहलियां का दौरा कर गांव निवासियों को विकास का तोहफा दिया।

जागरण टीम, चब्बेवाल : विधायक डा. राज कुमार ने गांव टोहलियां का दौरा कर गांव निवासियों के साथ भेंट की। इस दौरान डा. राज ने गांव की धर्मशाला व गांव के बाहरी फिरनी का उद्घाटन किया। धर्मशाला का कार्य चल रहा है, जोकि जल्द पूरा कर लिया जाएगा। यह धर्मशाला लगभग 4.50 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। इसके अलावा गांव की फिरनी इंटरलाकिंग टाइलों से बनवाई गई है। जिसे करीब 12 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है। गांव के सरपंच महिदरपाल ने बताया कि डा. राज कुमार ने इसके अलावा गांव के विकास के लिए 13.65 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई गई थी। जिससे गांव के कई विकास कार्य करवाए गए व धर्मशाला एवं श्मशानघाट में बैंच भी रखवाए गए ताकि गांव निवासियों को सहूलत हो सकें। इसके अलावा पुल का काम भी चल रहा है। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने बताया कि गांवों में चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ताकि गांव निवासियों को हर सहूलत मिल सकें। गौरतलब है कि डा. राज खुद गांवों में चल रहे कार्यों का जायजा लेते हैं ताकि कार्यों में किसी तरह की कोई कमी न रहे और लोग लंबे समय तक विकास कार्यों का लाभ ले सकें। सरकार हर उन जगहों पर काम करवा रही है, जहां पर अभी तक विकास कार्य नहीं हो पाए थे।
इस अवसर पर सरपंच महिदरपाल, पूर्व सरपंच सोमदत्त, पंच ओमप्रकाश, इंद्रजीत, कमल, अनु, विकास शर्मा, अमनदीप सिंह सरपंच टोहलियां, सुदेश कुमारी, दीपा, कमलेश रानी, कृष्ण, किरणदीप आदि गांव निवासी मौजूद थे।
Edited By Jagran