Move to Jagran APP

कमजोर पड़ा कोरोना : इस माह में पांचवीं बार सबसे कम केस आए

दूसरी लहर में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। इस माह में पांचवी बार शुक्रवार को 74 केस आए हैं साथ ही तीन पीड़ितों की मौत हो गई। चाहे पाजिटिव मामलों का आंकड़ा कम हो रहा लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 07:19 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 06:59 AM (IST)
कमजोर पड़ा कोरोना : इस माह में पांचवीं बार सबसे कम केस आए
कमजोर पड़ा कोरोना : इस माह में पांचवीं बार सबसे कम केस आए

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : दूसरी लहर में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। इस माह में पांचवी बार शुक्रवार को 74 केस आए हैं, साथ ही तीन पीड़ितों की मौत हो गई। चाहे पाजिटिव मामलों का आंकड़ा कम हो रहा लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है। वहीं जेल में भी पाजिटिव मामला सामने आया है जिसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही जेल में पाजिटिव के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। जिले में 3118 नए सैंपल लेने के साथ पहले लिए 2925 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में चार दूसरे जिलों के हैं। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 29,750 हो गई है। कुल सैंपल 6,08,142 में से 5,77,769 नेगेटिव, 3776 की रिपोर्ट का इंतजार, 623 इनवैलेड हैं। अब तक 940 लोगों की मौत व एक्टिव केस 765 हैं। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 28,045 है। जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 बेडों में से 230 खाली व लेवल तीन के 37 में से 27 बेड खाली हैं।

prime article banner

इन इलाकों के थे मृतक

कोरोना से मरने वाली तीनों महिलाएं हैं। इनकी पहचान अलामपुर ब्लाक मंड मंडेर की 56 वर्षीय महिला, माहल खुर्द ब्लाक पौसी की 83 वर्षीय महिला, हुकराम ब्लाक हारटा बडला की 51 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। इस माह में अब तक हालात

तारीख पाजिटिव मौतें

01 मई 146 03

02 मई 148 03

03 मई 154 03

04 मई 93 00

05 मई 150 03

06 मई 148 01

07 मई 86 02

08 मई 118 02

09 मई 96 01

10 मई 59 02

11मई 74 03

कुल मामले 1274 23

सीजेएम कम सचिव ने केंद्रीय जेल का किया औचक निरीक्षण

सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने केंद्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेल में हवालातियों व कैदियों की मुश्किलों को सुना व अस्पताल का मुआयना किया। इसके साथ बीमार हवालातियों व कैदियों का हालचाल जाना। सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने हवालातियों व कैदियों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए दो गज की दूरी बनाकर रखने, मास्क को अच्छी तरह से पहनने व साबुन से समय-समय पर हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया। जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि एक हवालाती कोरोना पाजिटिव आया है, जिसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया व बाकी सभी हवालातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय जेल की महिला बैरक में जाकर हवालाती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में पूछा व विभाग की ओर से चलाई जा रही निश्शुल्क कानूनी सहायता की अलग-अलग योजनाओं से परिचित करवाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.