Move to Jagran APP

कृषि सुधार कानूनों को रद्द कराने के लिए मुग्गोवाल में किसान व मजदूर ने बुलाया महासम्मेलन

माहिलपुर ब्लाक के गांव मुग्गोवाल की पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर यहां केंद्र सरकार को कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Mar 2021 10:38 PM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 10:38 PM (IST)
कृषि सुधार कानूनों को रद्द कराने के लिए मुग्गोवाल में किसान व मजदूर ने बुलाया महासम्मेलन
कृषि सुधार कानूनों को रद्द कराने के लिए मुग्गोवाल में किसान व मजदूर ने बुलाया महासम्मेलन

संवाद सहयोगी, माहिलपुर

loksabha election banner

माहिलपुर ब्लाक के गांव मुग्गोवाल की पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर यहां केंद्र सरकार को कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की मांग की है। इसके साथ हीं इलाके के सभी पंचायत व किसान मजदूर संगठनों को उनके गांव में कराए जा रहे किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में किसान व मजदूर यूनियन के सदस्य मुग्गोवाल में महासती धार्मिक स्थल पर इकट्ठा होकर सरकार द्वारा लागू किए कानूनों की निदा की और इन्हें रद्द होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। महासम्मेलन की अगुवाई सुखविदर सिंह संघा पूर्व सरपंच मुग्गोवाल ने निभाई।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को किसानी में घाटा उठाना पड़ता है इसलिए खेती का कार्य छोड़कर युवा विदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी कारपोरेट्स को फायदा पहुंचा कर जनता के साथ धोखा कर रही है। ऐसी सरकार को देश पर शासन करने का हक नहीं है। महिदर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार जर्मन के तानाशाह हिटलर के पदचिन्हों पर चलते हुए देश को नुकसान पहुंचा रहे है। किसान सम्मेलन में गुरदेव सिंह भज्जल कुल हिद किसान सभा, हरमेश सिंह ढेसी, कुलविदर सिंह चाहलपुरी, कमलजीत कौर, हरशरण सिंह राजेवाल किसान यूनियन, निर्मल सिंह औजला प्रधान नवाशहर, गरविदरसिंह खंगूडा, इंद्रपाल सिंह सरपंच मेंह्ग्रोवाल, महिदर कुमार बद्दोआन, मनदीप कौर सरपंच झंझोवाल, बलविदर पाल मरवाहा, बलबीर सिंह बिल्ला, राकेश कुमार एडवोकेट, जनवादी महिला महासभा की प्रधान बीबी सुभाष मट्टू,कामरेड शेरजंग सिंह बहादुर, रणजीत सिंह बिजो, गुरनेक सिंह भज्जल, महिदर सिंह, सुरजीत सिंह, लखबीर सिंह, सेवा सिंह, सरबजीत सिंह, हरजोत सिंह सहित भारी संख्या में किसान मजदूर यूनियन के सदस्य उपस्थित थे। -- पुलिस ने किए कड़े इंतजाम..

किसान महासम्मेलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। पुलिस लाइन होशियारपुर, माहिलपुर, चब्बेवाल व गढ़शंकर थाने से पुलिस कर्मियों को इस जगह पर तैनात किया गया था। सतविदर सिंह धालीवाल एसएचओ माहिलपुर, प्रदीप कुमार एसएचओ चब्बेवाल भी पुलिस कर्मियों के साथ व्यवस्था को संभाल रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.