Move to Jagran APP

73वें गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने फहराया तिरंगा

पंजाब के राजस्व पुनर्वास व आपदा प्रबंधन मंत्री अरुणा चौधरी ने जिला स्तरीय समारोह के दौरान होशियारपुर की पुलिस लाइन ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज लहराने के बाद चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:38 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:38 PM (IST)
73वें गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने फहराया तिरंगा

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब के राजस्व, पुनर्वास व आपदा प्रबंधन मंत्री अरुणा चौधरी ने जिला स्तरीय समारोह के दौरान होशियारपुर की पुलिस लाइन ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज लहराने के बाद चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीसी अपनीत रियात, एसएसपी ध्रुमन एच निबाले भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद जिला वासियों के नाम संदेश देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चाहे 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था पर 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हो जाने से ही हमारा देश गणराज्य बना। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत ने गणराज्य के 72 वर्ष पूरे कर लिए हैं। सारा देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर ने अलग-अलग धर्मों, जातियों व संस्कृतियों वाले देश को एक माला में पिरोया है। जिसके चलते आज हमारे देश को अनेकता में एकता की खूबसूरत मिसाल के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने तीनों सेनाओं, अर्ध सैनिक बलों के अलावा प्रदेश पुलिस के बहादुर जवानों को सलाम किया। वहीं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान डालने वाले बहादुर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पंजाबियों का योगदान अतुलनीय रहा है। फांसी के फंदों को चूमने से लेकर काले पानी जैसी सख्त सजाओं को भी पंजाबियों ने खुशी-खुशी काटा था। उन्होंने देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव थापर, शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद लाला लाजपतराय, शहीद मदन लाल ढींगरा सहित स्वतंत्रता सेनानियों को भी सजदा किया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से जरूरतमंदों को 20 सिलाई मशीनों के अलावा पांच व्हीलचेयर भी सौंपी। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाली 63 शख्सियतों को सम्मानित भी किया। समारोह में परेड कमांडर डीएसपी मानवजीत सिंह के नेतृत्व में पीआरटीसी जहानखेलां, पंजाब पुलिस, पंजाब पुलिस महिला विग, पीआरटीसी जहानखेलां की महिला टुकड़ी, पंजाब होमगार्ड, पूर्व सैनिक और पीआरटीसी जहानखेलां व पंजाब पुलिस के संयुक्त बैंड की ओर से शानदार मार्च पास्ट कर मुख्य मेहमान को सलामी दी गई। जिला प्रशासन की ओर से डीसी अपनीत रियात व एसएसपी ध्रमुन एच निबाले की ओर से मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

loksabha election banner

इस मौक पर आइजी जालंधर रेंज अरुण पाल सिंह, जिला एवं सत्र न्यायधीश अमरजोत भट्टी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) संदीप सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबारा सिंह, एसपी (मुख्यालय) अश्वनी कुमार, एसडीएम होशियारपुर शिवराज सिंह बल, जिला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह, जिला लोक संपर्क अधिकारी हाकम थापर के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.