ड्यूटी पर 71 कर्मी पाए गए लापरवाह, चुनाव अधिकारी ने की एफआइआर की सिफारिश
पहली रिहर्सल में गैर हाजिर रहे व कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने वाले चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 71 कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने संबंधी उनके विभाग प्रमुखों को सिफारिश की गई है।

जागरण टीम, होशियारपुर : पहली रिहर्सल में गैर हाजिर रहे व कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने वाले चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 71 कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने संबंधी उनके विभाग प्रमुखों को सिफारिश की गई है। उक्त जानकारी जिला चुनाव अधिकारी डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने दी। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को जिले में पारदर्शी व सुचारु तरीके से करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है, जिसमें पोलिग व काउंटिग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए चुनाव ड्यूटी में लगा स्टाफ जिम्मेदारी और गंभीरता से अपनी ड्यूटी निभाए।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के प्रति गंभीरता न अपनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई अपनाई जाएगी। ताकि अन्य अधिकारियों में उचित संदेश जा सके। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी सबसे महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 की टेस्टिग रिपोर्ट सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व लैब वाली ही योग्य मानी जाएगी। इसलिए जिस अधिकारी व कर्मचारी की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आती है, वह सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों वाली रिपोर्ट ही संबंधित अधिकारी को सौंपे। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट जाली पाई गई तो जहां संबंधित लैब का लाइसेंस रद्द कर एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी, वहीं जाली रिपोर्ट प्राप्त करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट लैब की टेस्टिग रिपोर्ट को मान्य नहीं माना जाएगा।
Edited By Jagran