Move to Jagran APP

फिर टूटा रिकार्ड : कोरोना के 385 केस आए, नौ लोगों की मौत

जिले में कोरोना के नए पाजिटिव आने के अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। सोमवार को 385 मामले सामने आए जबकि नौ लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 07:58 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 08:25 AM (IST)
फिर टूटा रिकार्ड : कोरोना के 385 केस आए, नौ लोगों की मौत
फिर टूटा रिकार्ड : कोरोना के 385 केस आए, नौ लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : जिले में कोरोना के नए पाजिटिव आने के अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। सोमवार को 385 मामले सामने आए जबकि नौ लोगों की मौत हो गई। हालात दिन ब दिन बिगड़ रहे है पर लोग हैं कि सुधरते ही नहीं। सुबह जैसे ही गाइडलाइंस के हिसाब से मार्केट खुली, तो बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी जिसने सारी हदें पार कर दीं। लोग मार्केट में ऐसे घूम रहे थे जैसे कोई मेला लगा हो। वहीं जो दुकानें नहीं भी खुलनी थी वहां भी चोर रास्तों से खरीदारी होती रही। कुछ ने तो सरेआम दुकानदारी चमकाई और जगह-जगह तैनात पुलिस फेल साबित होती नजर आई। एक तरफ दुकानदार डिमांड कर रहे हैं कि प्रशासन दुकानें खोलने का आदेश दे वह गाइडलाइंस से दुकानदारी करेंगे, दूसरी तरफ प्रशासन की आंखों में जमकर धूल झोंकी जा रही है। यही लापरवाही सभी के लिए घातक साबित हो रही है। मई के इन दस दिन में 67 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है और 2803 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। एक बात साफ है कि यदि लोग नहीं सुधरे तो प्रशासन आने वाले दिन में और सख्त होगा।

loksabha election banner

50 केस शहर से मिले

कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 4444 लोगों के सैंपल लिए गए और 5064 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। नए केसों में 10 अन्य जिलों, होशियारपुर शहर के 50 व 325 जिले के सेहत केंद्रों से मिले हैं। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 21,619 हो गई है। जिले में कोविड-19 के कुल सैंपलों की संख्या 4,88,009 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 4,61,793 सैंपल नेगेटिव, जबकि 6172 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 202 सैंपल इनवैलेड हैं और कुल मौतों की संख्या 794 है। एक्टिव केस 2530 है व ठीक होकर घर गए लोगों की संख्या 19,956 है।

मरने वालों में दो महिलाएं व सात पुरुष

कोरोना वायरस के कारण दो महिलाओं व सात पुरुषों की मौत हो गई। इनकी पहचान सैदपुर के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति, परखोवाल के रहने वाले 62 वर्षीय पुरुष, आदमोवाल के रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष, बडेसरों की रहने वाली 72 वर्षीय महिला, टांडा के रहने वाले 60 वर्षीय पुरुष, आदमोवाल के रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष, जोड़ा के रहने वाले 64 वर्षीय पुरुष, मेहमदोवालदी के रहने वाले 60 वर्षीय पुरुष व हरियाना की रहने वाली 62 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।

एक मई से अब तक हालात

तारीख मामले मौतें

01 मई 221 06

02 मई 251 07

03 मई 223 09

04 मई 186 06

05 मई 361 07

06 मई 237 02

07 मई 277 07

08 मई 384 07

09 मई 321 07

10 मई 385 09

कुल : 2803 67

जिले में लेवल दो व तीन के बेडों की स्थिति

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा ने बताया कि जिले में लेवल दो के लिए 205 बेड हैं जिसमें से 45 बेड खाली हैं, जबकि लेवल तीन के लिए 39 बेड हैं जिसमें से 11 बेड खाली हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सावधानी बरतें। जागरूकता रखें, गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों के लिए 6300 डोज दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर, होशियारपुर में भेजी जा चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.