Move to Jagran APP

मेगा जॉब फेयर में 2300 बच्चों ने लिया भाग, 230 हुए सिलेक्ट

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्टूशनस द्वारा आयोजित

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 05:09 PM (IST)Updated: Tue, 30 Oct 2018 06:39 PM (IST)
मेगा जॉब फेयर में 2300 बच्चों ने लिया भाग, 230 हुए सिलेक्ट
मेगा जॉब फेयर में 2300 बच्चों ने लिया भाग, 230 हुए सिलेक्ट

जेएनएन, होशियारपुर

loksabha election banner

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित 8वां मेगा जॉब फेयर-2018 सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। नार्थ इंडिया की 23 कंपनियों ने शिरकत की। पंजाब के हर क्षेत्र से लगभग 2300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। यह महत्वपूर्ण समय था जब टैक म¨हद्रा, वीडियोकॉन, टाटा बीएसएस, टॉप सरवेएंग, ¨जदल इलेक्ट्रीकल, एक्सिस बैंक, गोटेसो, कोका कोला, डीएचएफएल, जिओजीत फाइनेसियल सर्विस, डिजिटल इंडिया सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, बीलेनटो डब्लयूएम, एलीसन कारपोरेशन, डिजाइन सूट, जेम्स इनफिनुस प्राइवेट, इमेज कंस¨ल्टग ग्रुप, क्लब जेबी, अजय इंडस्ट्रीज, इम¨पग सलूशन लिमिटेड और वाकवेल टेक्नोलॉजी इत्यादि कंपनियां एक ही स्थान पर आईं और छात्रों को उनके पसंदीदा प्रोफेशन की जॉब की पेशकश की। 230 छात्रों का वार्षिक 1.8 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये के सैलरी पैकेज पर चयन किया गया। चुने गए छात्रों के लिए खास बात यह रही कि वह अपनी शिक्षा पूरी करने के उपरांत भी अपना पदभार संभाल सकते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो. चेयरमैन ¨प्रस चोपड़ा ने कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले 7 मेगा जॉब फेयर सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। कुछ कंपनियों का बार-बार इन जॉब फेयर में आना इस बात की गवाही भरता है कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने सभी चयनित छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्रो-चेयरमैन ¨प्रस चोपड़ा कहा कि जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ उन को भर्ती और चयन प्रक्रिया में से गुजरने से अपनी कमजोरियों का एहसास हुआ होगा और उनको उनमें सुधार करने का मौका मिलेगा। मैने¨जग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने सभी कंपनी अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. एसपीएस मटियाना, डॉ. गुरप्रीत ¨सह, ट्रे¨नग एंड प्लेसमेंट अवसर दीपक शर्मा, डायरेक्टर एडमिशन एंड करियर कौंस¨लग हरअवतार ¨सह, अजय कपूर व गु¨रदर कुमार भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.