लोगों ने मतदान करने की शपथ ली
जिला नोडल अफसर (स्वीप) हरपाल सिंह संधानवालिया जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) की अगुवाई में जिला स्वीप टीम के सदस्यों राकेश गुप्ता डा.परमजीत सिंह कलसी (नेशनल अवार्डी) अमरजीत सिंह पूरेवाल गुरमीत सिंह भोमा (स्टेट अवार्डी) ने सरकारी प्राइमरी स्कूल अर्बन स्टेट के कम पोलिग वाले स्टेशनों पर वोटर चेतना के साथ संबंधित विशेष कार्यक्रम किया।

संवाद सहयोगी, बटाला : जिला नोडल अफसर (स्वीप) हरपाल सिंह संधानवालिया जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) की अगुवाई में जिला स्वीप टीम के सदस्यों राकेश गुप्ता, डा.परमजीत सिंह कलसी (नेशनल अवार्डी), अमरजीत सिंह, पूरेवाल, गुरमीत सिंह भोमा (स्टेट अवार्डी) ने सरकारी प्राइमरी स्कूल अर्बन स्टेट के कम पोलिग वाले स्टेशनों पर वोटर चेतना के साथ संबंधित विशेष कार्यक्रम किया। इन कम मतदान वाले बूथ नंबर 117,118 से संबंधित पार्षद हीरा वालिया और पार्षद जरमनजीत सिंह बाजवा के सहयोग के साथ इन बूथों पर पड़ते कालोनियों में विशेष वोटर प्रचार किया गया।
वोटरों को साथ मे लेंकर उन्हें वोट डालने और सही ढंग के साथ वोट डालने संबंधित जागरूक किया गया। लोगों ने मतदान करने की शपथ भी ली। दो दिवसीय इस मतदान अभियान के परिणामस्वरूप मौके पर ही करीब 150 वोटिग फार्म भरे गए। इनमें से करीब 12 नए 18 वर्षीय मतदाताओं ने भी फार्म भरकर जमा किया गया। ग्रीन सिटी कादियां रोड, वार्ड नं. 19 के निवासियों ने इस चुनाव अभियान में काफी उत्साह दिखाया और अधिक से अधिक (करीब 120) वोट बनवाने के लिए मौके पर ही फार्म भरवाए। जरमनजीत सिंह बाजवा ने विशेष सहयोग दिया। अर्बन एस्टेट के बूथ, लेबर कालोनी, उजागर नगर और ग्रीन सिटी बूथ के निवासियों को डा. परमजीत सिंह कलसी, गुरमीत सिंह भोमा ने विशेष व्याख्यान से और राकेश गुप्ता और अमरजीत पुरेवाल ने लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में इन बूथों पर विशेष मतदाता स्वीप कनोपी लगाई गई। एसडीएम की तरफ से स्टेनो राजविदर सिंह, जसबीर सिंह सेक्टर अधिकारी, बटाला पालिटेक्निक, बीएलओ राजेश कुमार, बीएलओ राजबीर सिंह, बीएलओ मनजिदर सिंह, पंचायत अधिकारी ने भी मतदाताओं से मतदान की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया।
Edited By Jagran