घनी धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी, गर्म कपड़ा बेचने वालों की चांदी
सोमवार को दोपहर दो घंटे धूप से लोगों को राहत मिली थी लेकिन मंगलवार फिर सुबह से गहरी धुंध के कारण ठिठुरन बढ़ने से लोगों को अपने वाहन चलाने में समस्या आई।

जागरण संवाददाता, बटाला : सोमवार को दोपहर दो घंटे धूप से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार फिर सुबह से गहरी धुंध के कारण ठिठुरन बढ़ने से लोगों को अपने वाहन चलाने में समस्या आई। हाईवे पर लंबी लंबी लाइनें बनाकर वाहन एक-दूसरे के पीछे चलते नजर आए। जबकि शहर में भी सर्दी का प्रकोप एक बार फिर से देखने को मिला।
सोमवार को दोपहर को धूप निकलने के बाद लगा था कि शायद मंगलवार को धूप निकलेगी और सर्दी से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन मंगलवार को सुबह से ही घनी धुंध ने एक बार फिर सर्दी का बढ़ा दी। विजिबिलिटी कम होने के कारण अमृत्सर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को वाहन चलाने के समस्या का सामना करना पड़ा। वाहन चालक एक दूसरे के पीछे चल रहे थे और वाहन की रफ्तार काफी धीमी थी। वहीं सर्दी का सीजन लेट आने और लंबा होने के कारण गर्म कपड़ा बेचने वालों के सीजन में भी तेजी देखने को मिली। सर्दी का सीजन आने से दुकानदारों में काफी उत्शाह पाया जा रहा है। दुकानदारों को कहना है कि दस दिन पहले तक लगता था कि शायद इस बार सर्दी का सीजन मंदा रहेगा। लेकिन एक दम से सर्दी बढ़ने से उन्के सीजन में तेजी आई है और लोग गर्म कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं।
Edited By Jagran