बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर
छह महीने पहले शहर की सिविल लाइन रोड पर लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए स्पीड ब्रेकरों को अब उखाड़ना पड़ा है। आनन-फानन में उखाड़े गए स्पीड ब्रेकर अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। दरअसल इस सड़क से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। छह माह पहले यहां लगभग 18 स्पीड ब्रेकर बनाए दिए गए, जिससे वाहन चालक परेशान रहने लगे। इसकी शिकायतें भी की गई। इसके बाद 15-16 स्पीड ब्रेकर तोड़ दिए गए, लेकिन इनमें लगी कीलें छोड़ दी गई। अब इन कीलों से वाहन पंक्चर हो रहे हैं।
शहर निवासियों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी योजना के स्पीड ब्रेकर बनाए दिए और अब आनन-फानन में ये स्पीड ब्रेकर तोड़े हैं। लोग अब इस सड़क से गाड़ियां निकालने को लेकर परहेज कर रहे हैं जबकि यह रास्ता लोगों को शार्टकट से रहता है। सड़क में धंसी हैं कील
सिविल लाइन रोड पर जिन स्पीड ब्रेकर को तोड़ा गया है उन पर अब मोटे कील बाहर निकल आए हैं। कीलें निकाले ही नहीं गए। इससे यहां से गुजरने वाले वाहनों में कील चुभने से वे पंक्चर हो रहे हैं। शहर निवासी पिकू सारथी, गुरचरण सिंह, बलविदर कुमार, गुरनाम कुमार, अमित दत्ता का कहना है कि स्पीड ब्रेकर उखाड़े जाने के बाद सड़क के बीच लगे हुए कील को तुरंत हटा देना चाहिए। भारतीय सेना की गाड़ियां भी इसी सड़क से गुजरती हैं, जिन्हें भी इससे नुकसान हो सकता है। डीसी व एसएसपी का आवास, फिश पार्क और स्कूल भी है इस रास्ते पर
बता दें कि सिविल लाइन रोड पर ही डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी का आवास है। इसी सड़क पर शहर का प्रसिद्ध फिश पार्क और कान्वेंट स्कूल भी है। सड़क से तेज रफ्तार गाड़ियां ना गुजरे इसके लिए स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे। हालांकि इन दिनों कान्वेंट स्कूल बंद है। इसके चलते रोड पर अधिक भीड़ नहीं रहती फिर भी इसके बावजूद लोग शार्टकट रास्ता अपनाने के लिए इसी सड़क से निकलते हैं। अब इन दिनों यह रास्ता लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। -----कोट्स स्पीड ब्रेकर अधिक होने से लोगों को परेशानी आती थी। इस वजह से स्पीड ब्रेकर हटाए गए हैं।
-निर्मल सिंह, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग। --कोट्स
स्पीड ब्रेकर अगर उखाड़े गए हैं तो इस मामले की जांच की जाएगी। फिर कीलें भी निकालने के आदेश देंगे।
-बरिदरमीत सिंह पाहड़ा, विधायक।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
गुरदासपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे