आज बटाला में 46 स्थानों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हर योग्य व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया है।

जागरण संवाददाता, बटाला : पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हर योग्य व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत 24 जनवरी को बटाला शहर के 46 विभिन्न स्थानों पर विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम राम सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों और सभी से तत्काल टीकाकरण कराने की अपील की है।
यह टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा है। यह कोविड से बचाव के लिए बेहद कारगर उपाय है। एसडीएम बटाला राम सिंह ने बताया कि सोमवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतीब, राजकीय उच्च विद्यालय गोखूवाल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय शुक्रपुरा, शिवालिक विद्यालय, देश राज स्कूल डेरा रोड, साल्वेशन आर्मी हाई स्कूल अलीवाल रोड बटाला, गुणवत्ता विपणन केंद्र बटाला, शासकीय प्राथमिक विद्यालय अलोवाल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय शहाबपुर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय आबादी मरियांवाल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोली इंद्रजीत, शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर बटाला, बीवीएन स्कूल बटाला, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) मुर्गी मोहल्ला, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) मुर्गी मोहल्ला, सरकारी प्राथमिक स्कूल मुर्गी मोहल्ला, गुरु नानक खालसा स्कूल बटाला, सरकारी प्राथमिक स्कूल पुंडर, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधी कैंप बटाला, शासकीय मध्य विद्यालय गांधी कैंप, शासकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी कैंप, मेथोडिस्ट स्कूल बटाला, शासकीय पालिटेक्निक कालेज बटाला, खालसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बटाला, शासकीय प्राथमिक विद्यालय नेहरू गेट, डीएवी प्राथमिक विद्यालय के पास डीएसपी कोठी बटाला, हरि पब्लिक स्कूल भंडारी गेट, एवीएम स्कूल सर्कुलर रोड बटाला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खंडा खोला बटाला, गवर्नमेंट एलीमेंट्री स्कूल किला मंडी, आर्य महिला क्राफ्ट स्कूल किला मंडी बटाला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पहाड़ी गेट, बीवीएन पुरियां मोहल्ला, नगर सुधार ट्रस्ट ऑफिस बटाला, आरआर बावा कालेज बटाला, शासकीय प्राथमिक विद्यालय सर्कुलर रोड कृष्णा नगर बटाला, एसएल बावा कालेज बटाला, आरडी खोसला स्कूल बटाला, शासकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुरा कालोनी बटाला, अनुपम शिशु माडल स्कूल मियां मोहल्ला बटाला, शासकीय प्राथमिक योग आश्रम विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोठी मलावा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोडे दी खुई, शासकीय प्राथमिक विद्यालय अर्बन एस्टेट बटाला में टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन टीकाकरण कैंपों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सेक्टर अधिकारी व बीएलओ द्वारा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने उन सभी नागरिकों से अपील की जिन्हें अभी तक कोविड का टीका नहीं लगा है, वे अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर टीका लगवाएं।
Edited By Jagran