Move to Jagran APP

शहीद मनप्रीत को किया नमन

भारतीय सेना की 6 सिख यूनिट के शहीद सिपाही मनप्रीत सिंह का नौवां श्रद्धांजलि समारोह शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की की अध्यक्षता में गांव धमराई के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया। इसमें डीएसपी महेश सैनी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Aug 2021 07:08 PM (IST)Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:08 PM (IST)
शहीद मनप्रीत को किया नमन
शहीद मनप्रीत को किया नमन

संवाद सहयोगी, दीनानगर : भारतीय सेना की 6 सिख यूनिट के शहीद सिपाही मनप्रीत सिंह का नौवां श्रद्धांजलि समारोह शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की की अध्यक्षता में गांव धमराई के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया। इसमें डीएसपी महेश सैनी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद के भाई गुलजार सिंह, भाभी रूपिदर कौर, बहनें जसविदर कौर, राजविदर कौर व कुलविदर कौर, शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र के पिता कैप्टन जोगिद्र सिंह, पुलवामा हमले के शहीद कांस्टेबल मनिदर सिंह के पिता सतपाल अत्री, शहीद सिपाही जतिदर कुमार के पिता राजेश कुमार, शहीद सिपाही कुलदीप कुमार के पिता बंत राम,शहीद सिपाही मक्खन सिंह के पिता हंस राज, सरपंच राजेंद्र सिंह काहलों आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

loksabha election banner

सर्वप्रथम शहीद के नाम पर बने सरकारी मिडिल स्कूल में मुख्य अतिथि एवं अन्य मेहमानों द्वारा शहीद की याद में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई। उसके बाद गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डालते हुए रागी जत्थे द्वारा वैरागमयी कीर्तन कर शहीद को नमन किया गया। श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य मेहमान डीएसपी महेश सैनी ने कहा कि शहीद मनप्रीत सिंह जैसे जांबाज सैनिक देश के सिरमौर हैं। इनके अमिट बलिदानों का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा, मगर इनके परिजनों को उचित मान सम्मान देकर हम इन शहीदों का कर्ज चुका सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे सीमा प्रहरियों के अदम्य साहस की बदौलत ही देश का आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

कुंवर रविदर सिंह विक्की ने कहा कि 9 साल पहले शहीद सिपाही मनप्रीत की पार्थिव देह जिस तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंची थी तथा जिसे सेना के अधिकारियों ने परिवार को भेंट किया था उसे परिवार ने सहजता से संभाल कर रखा हुआ है। मनप्रीत के हर शहीदी दिवस पर उस तिरंगे को फहराने के बाद ही श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि परिवार को आज भी इस तिरंगे में शहीद मनप्रीत के स्पर्श की अनुभूति होती है। वे मनप्रीत के भाई गुलजार सिंह व बहनों को दिल से सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने शहीद बेटे के गम में चल बसे माता पिता के बाद भी मनप्रीत की शहादत को जिदा रखा हुआ है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शहीद के परिजनों सहित छह अन्य शहीद परिवारों को दोशाले व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलविदर सिंह, पूर्व सरपंच स्वर्ण सिंह, सतनाम सिंह,कंवलवीर सिंह, गुरमेज सिंह, हरवेल सिंह, मास्टर देस राज आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.