Move to Jagran APP

Kartarpur Corridor: PM मोदी के उद्घाटन करने से पहले टेंशन, टेंट सिटी व सभा स्थल में भरा पानी

डेरा नानक में 9 नवंबर को प्रधानमंत्री करतारपुर कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे लेकिन इससे पहले पंजाब सरकार की टेंशन बढ़ गई है। बारिश के कारण टेंट सिटी और सभास्‍थल पर पानी भर गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 11:33 AM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 11:36 AM (IST)
Kartarpur Corridor: PM मोदी के उद्घाटन करने से पहले टेंशन, टेंट सिटी व सभा स्थल में भरा पानी
Kartarpur Corridor: PM मोदी के उद्घाटन करने से पहले टेंशन, टेंट सिटी व सभा स्थल में भरा पानी

इन्द्रप्रीत सिंह, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। करतारपुर कॉरिडोर को खुलने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इसी बीच इस अवसर का राजनीतिक लाभ लेने में जुटी पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। डेरा बाबा नानक जहां से करतारपुर कॉरिडोर के जरिए गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए पैसेंजर टर्मिनल का उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करना है वहां भारी बरसात के चलते चारों तरफ पानी भर गया है। आंधी से भी काफी नुकसान हुआ है। जिन लोगों ने खेतों मे अपनी गाडिय़ों को खड़ा किया था वे खेतों में पानी भरने के कारण गाडिय़ां नहीं निकाल पा रहे थे। डेरा बाबा नानक में बनाए गए कंट्रोल रूम में भी पूरी तरह से पानी भर गया है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जनसभा करेंगे वहां भी ग्राउंड में हर तरफ पानी

पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के सभा स्थलों में पानी भरने के चलते अब यहां रैलियां होने पर संशय खड़ा हो गया है। संगत के ठहरने के लिए पंजाब सरकार की ओर से तैयार करवाई गई टेंट सिटी पूरी तरह से पानी से भर गई है। इन टेंटों में रहने के लिए आए हुए यात्री अपना सामान उठाकर वैकल्पिक स्थानों की तलाश करते नजर आए। हालांकि उन्हें आस-पास के गांव के स्कूलों में जगह दी गई थी।

तेज आंधी व भारी बरसात ने फेरा सरकार की उम्मीदों पर पानी, कंट्रोल रूम में भी भरा पानी

गांवों के सरपंचों की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने गांवों के घरों में उनके ठहरने का इंतजाम किया है। चूंकि वीरवार को दर्शन अभिलाषियों की संख्या काफी कम थी इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, लेकिन शुक्रवार और शनिवार को यहां आने वाली संगत के लिए होने वाली परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे हैैं।

आंधी व बरसात को बताया बाबा नानक की नाराजगी

उधर, पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा अपनी-अपनी अलग स्टेज लगाने, पहले जत्थे में आम लोगों को न ले जाने की नाराजगी भी यहां पहुंची संगत में साफ नजर आ रही है। वीरवार को आई तेज आंधी और भारी बरसात को उन्होंने बाबा नानक की नाराजगी बताया है। बलजिंदर सिंह का कहना है कि बाबा नानक तो भाई लालो (गरीब, ईमानदार) के साथ ही रहे हैं लेकिन सरकारें मलिक भागो (अमीरों और भ्रष्ट) को ले जा रही हैं।

अमीरों को ले जाने पर हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन कम से कम कुछ तो आम लोगों को लेकर जाते। उन्होंने आगे कहा कि बाबा नानक का प्रकाशोत्सव मना रहे हैं और अपनी अपनी डफली बजाने के लिए दो-दो स्टेज लगा रहे हैं। आज इस तेज बरसात ने सारी स्टेज बर्बाद करके बता दिया कि बाबा नानक के नाम पर राजनीति चमकाना सही नहीं है।

सुरक्षा कारणों से पैसेंजर टर्मिनल को किया बंद

पैसेंजर टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। इसके अलावा डेरा बाबा नानक से सात किलोमीटर पहले सीमा सुरक्षा बल की 12 बटालियन के शिकार माछिया मुख्यालय ग्राउंड में भी पानी भर गया है। इसी ग्राउंड में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां टेंट उखड़ गए हैं। सुरक्षा कारणों से सुरक्षा कर्मियों ने यहां फोटो खींचने पर पाबंदी लगा दी है।

रंधावा अधिकारियों के साथ करते रहे बैठक

आंधी व बारिश के बाद डेरा बाबा नानक में तैयारियों व कार्यक्रमों के प्रभारी पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा आला अधिकारियों के साथ बैठकें करते रहे। लोक निर्माण विभाग के सेक्रेटरी हुसन लाल, स्थानीय निकाय विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ए वेणुप्रसाद, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पॉलिटिकल सेक्रेटरी कैप्टन संदीप संधू अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ देर शाम तक बैठकों में व्यस्त थे।

------

सज गया पंडाल, दरबार साहिब में शुरू हुआ अखंड पाठ

करतारपुर कॉरिडोर के 9नवंबर को होने वाले उद्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक के दरबार साहिब में वीरवार को अखंड पाठ शुरू किए गए। कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर बीएसएफ की 12 बटालियन के मुख्यालय शिकार माछीयां में भव्य पंडाल लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर संगत को संबोधित करेंगे। पंडाल में 15 हजार संगत के बैठने का प्रबंध किया गया। नीचे प्लाइवुड का कारपेट लगाया गया है। पंडाल के अंदर एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। पंडाल को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसके अलावा पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करने के लिए विशेष पालकी भी तैयार की जा रही है।

------

टर्मिनल का निर्माण कार्य पिछड़ा, बारिश में भी जुटे रहे वर्कर

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक सीमा के पास बन रहे करतारपुर पैसेंजर टर्मिनल का निर्माण वीरवार तक पूरा नहीं हो पाया। 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी टर्मिनल से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना करेंगे। वीरवार को हुई बारिश में भी लैंड पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों और निर्माण में जुटी कंपनी के अधिकारियों को पसीना छूट रहा था। 31 अक्टूबर तक टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया जा रहा था लेकिन उद्घाटन से एक दिन पहले तक काम चल रहा।

टर्मिनल का काम पूरा करने के लिए कंपनी तीन-तीन शिफ्टों में काम करवाती रही लेकिन इसके बावजूद समय पर काम पूरा नहीं हो पाया है। चार जून 2019 को करतारपुर टर्मिनल का काम शुरू किया गया था। अब भी कार पार्किंग, यूटी लैंड ब्लॉक सहित पैसेंजर टर्मिनल का अंदरूनी काम और टर्मिनल की छत का काम अधूरा है।

पहली ही बारिश में धंसी कॉरिडोर की ड्रेन, घटिया सामग्री पर लोग भड़के

करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए गए करतारपुर कॉरिडोर की ड्रेन पहली ही बारिश में कई जगह से धंस गई है। निर्माण कार्य में प्रयोग की गई सामग्री पर संगत ने सवाल खड़े किए हैं। लोगों में इसे लेकर रोष भी पाया जा रहा है। फतेहगढ़ चूडिय़ां से आए श्रद्धालु जोबनप्रीत, प्रकाश सिंह, हरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, कोमलप्रीत सिंह का कहना है कि कॉरिडोर की ड्रेन के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई है। इस कारण पहली बारिश में ही ड्रेन धंस गई। दुनिया भर से संगत कॉरिडोर को देखने आ रही है लेकिन बारिश ने निर्माण करने वाली कंपनी के काम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.