Move to Jagran APP

शान से फहराया तिरंगा, हर दिल बोला-जय हिंद

जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 05:32 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 05:32 PM (IST)
शान से फहराया तिरंगा, हर दिल बोला-जय हिंद
शान से फहराया तिरंगा, हर दिल बोला-जय हिंद

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह (अशोक चक्र) खेल स्टेडियम में मनाए गए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के दौरान कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की।

loksabha election banner

समारोह में विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा, आइजी बार्डर रेंज अमृतसर मोहनीश चावला, डीसी मोहम्मद इशफाक, जिला व सेशन जज डा. रामेश कुमारी, एसएसपी डा. नानक सिंह, एडीसी राहुल, एडीसी डा. अमनदीप कौर, एडीसी विकास बलराज सिंह, अमनप्रीत सिंह एसडीएम सहित प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थे। मुख्य मेहमान ने परेड का निरीक्षण किया और कुलविदर सिंह विर्क, डीएसपी (देहाती) गुरदासपुर के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। सरकारी कालेज और ज्ञान अंजन पब्लिक हाई स्कूल के अध्यापकों ने शब्द गायन और देशभक्ति पर आधारित गीत पेश किया।

मंत्री राणा ने कहा कि आज हम अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। वे अपनी हथियारबंद सेना के बहादुर सैनिकों, पैरा मिलिट्री फोर्सो व राज्य की पुलिस फोर्सो के जवानों को भी सलाम करते हैं, जो देश की अखंडता व एकता की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों कुर्बानियों के बाद भारत के आजाद होने पर संविधान सभा का ऐलान किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 80 फीसद योगदान पंजाबियों का रहा है। हमारे पंजाब के लोगों ने काले पानी जैसी कड़ी सजाएं हंस-हंस कर काटी। इस मौके पर एसपी हेडक्वार्टर गुरप्रीत सिंह, आबकारी कमिश्नर पवनजीत सिंह, तहसीलदार जगतार सिंह, डीएसपी सुखपाल सिंह, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की, डीडीपीओ हरजिदर सिंह संधू, डीईओ (स) हरपाल सिंह, डीईओ (प) मदन लाल शर्मा आदि उपस्थित थे। 35

शहीदी गैलरी को देख भावुक हुए मंत्री

अशोक चक्र विजेता शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर राष्ट्र की बलिवेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर सैनिकों की स्मृति में लगाई गई शहीदी गैलरी चर्चा का विषय बनी रही। शहीदी गैलरी में अपने जिगर के टुकड़ों की तस्वीरें देख जहां कार्यक्रम में शामिल शहीद परिवारों की आंखें नम हो उठीं। वहीं गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य मेहमान पहुंचे कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह भी शहीदी गैलरी देख भावुक हो उठे। शहीदी गैलरी में लगी कारगिल युद्ध, आपरेशन रक्षक, पठानकोट एयरवेज व दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में शहादत का जाम पीने वाले जिले के वीर सैनिकों की एक-एक तस्वीर को निहारते हुए मंत्री राणा की आंखें नम हो उठीं। शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की ने कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह को हर शहीद की वीरगाथा के बारे में बताया। 16

बटाला में एसडीएम राम सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जागरण टीम, बटाला : शहर में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। राजकीय पालिटेक्निक कालेज के राजीव गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण की रस्म एसडीएम राम सिंह ने अदा की। तिरंगा झंडा फहराने के बाद मुख्य मेहमान राम सिह ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद एसआइ हरप्रीत कौर के नेतृत्व में पंजाब पुलिस के जवान, महिला पुलिस, पंजाब होमगार्ड के जवान और एनसीसी के जवान की तरफ से शानदार मार्च पास्ट किया गया।

एसडीएम राम सिंह ने कहा कि यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लिए बड़े गर्व की बात है कि आज हमने अपने गणतंत्र के 72 वर्ष पूरे कर लिए हैं। महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए राम सिंह ने कहा कि हम जिस 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं, वह उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण है। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी करम दाई और मोहिदर कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश वनिता लूथरा, बिक्रमदीप सिंह, जगमिदर कौर, हरसिमरनदीप कौर, प्रभजोत कौर, एस महिदर प्रताप सिंह तुला, मनप्रीत सोही, अमनदीप कौर, एसपी मुख्यालय गुरप्रीत सिंह, तहसीलदार बटाला जसकरनजीत सिंह, डीएसपी देव सिंह, स्वर्ण मुध, शशि भूषण वर्मा, मास्टर जोगिदर सिंह अचली गेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.