Move to Jagran APP

निहंग सिंहों ने खालसाई शानो शौकत से निकाला मोहल्ला

सुल्तानपुर लोधी में प्रकाशोत्सव को समíपत मोहल्ला निकाला गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 08:56 PM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 02:00 AM (IST)
निहंग सिंहों ने खालसाई शानो शौकत से निकाला मोहल्ला
निहंग सिंहों ने खालसाई शानो शौकत से निकाला मोहल्ला

डा. सुनील धीर, सुल्तानपुर लोधी

loksabha election banner

श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव को समíपत दसवें बादशाह की लाडली फौज निहंग सिंहों की तरफ से शिरोमणी पंथ अकाली बूड्ढा दल के 14वें प्रमुख शिरोमणी सेवा रत्न, शिरोमणि पंथ रत्न, सिंह साहब जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी के नेतृत्व में और ऐतिहासिक निशान नगारों की छत्रछाया में गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहब यादगार सिंह साहब जत्थेदारा बाबा नवाब कपूर सिंह जी छावनी बुड्डा दल निहंग सिंह नजदीक गुरुद्वारा बेर साहब से मोहल्ला की शुरूआत की गई।

इससे पहले गुरुद्वारा अकाल बुंगा छावनी बूढ़ा दल में अखंड पाठों के भोग डाले गए। बुड्डा दल के हेड ग्रंथी बाबा मघ्घर सिंह, बाबा जोगा सिंह करनाल, बाबा मनमोहन सिंह बारन वालों ने गुरबानी कीर्तन किया। बाबा इंद्र सिंह ने बूढ़ा दल के इतिहास संबंधित जानकारी दी। सिंह साहब जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह ने संगत का धन्यवाद किया और अलग -अलग निहंग सिंह दलों के प्रमुख साहिबान को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि हमें गुरु महाराज की वाणी को समझना चाहिए और उसी अनुसार जीवन बिताना चाहिए। इस दौरान सभी दलों के मुखियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगें मानने में और देरी की तो निहंग सिंह दल अपने घोड़ों समेत दिल्ली को कूच करेंगे।

जत्थेदार बाबा निहाल सिंह हरीया बेला वालों गुरु नानक साहिब की शिक्षाओं पर चलने की अपील की। बाबा गज्जण सिंह प्रमुख तरना दल बाबा बकाला और बाबा अवतार सिंह प्रमुख तरना दल संप्रदाय बिधि चंद ने पूरे खालसाई जाहो जलाल के साथ मोहल्ले में शमूलियत की।

मोहल्ला में निहंग सिंह दलों के प्रमुख और बड़ी संख्या में निहंग सिंहों ने शिरकत की। सुंदर दोहरी पगड़ी और चक्कर, खंडे, चंद, गुरज, श्रगार, बाग नखा सजायी, छोटी बड़ी कृपाण पहने और कमर पीछे ढाले सजाए निहंग सिंह जंगी माहौल का दृश्य पेश कर रहे थे। गुरुद्वारा अकाल बुंगा छावनी बूढ़ा दल से निहंग सिंहों का एक विशाल काफिला हाथियों, ऊंटों, घोड़ों, गाड़ीयों के अलावा बड़ी संख्या में पैदल यात्रा करते निहंग सिंह शहीद उधम सिंह चौक, सदर बाजार, आर्य समाज चौक, संतघाट चौक, अनाज मंडी से होता हुआ गुरुद्वारा संत घाट के नजदीक ग्राउंड में बाजों समेत पहुंचा। घोड़ों की दौड़ और निहंग सिंह के करतब देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। बैंड बाजों की सुंदर धुन, ढोल नगाड़े बजाते निहंग सिंह ग्राउंड में शामिल हुए।

इस मौके पर सिंह साहब जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह प्रमुख शिरोमणी पंथ अकाली बूढ़ा दल 96वें करोड़ी पाचवा तख्त के अलावा जत्थेदार बाबा गज्जण सिंह, बाबा दीप सिंह तरना दल बाबा बकाला,बाबा अवतार सिंह जत्थेदार दल पंथ बिधि चंद सुरसिंघ, बाबा जत्थेदार निहाल सिंह प्रमुख तरना दल हरीया बेला, होशियारपुर, बलबीर सिंह सीचेवाल, बाबा नौरंग सिंह, बाबा तारा सिंह झाड़ साहब वाले, बाबा रघुबीर सिंह ख्याले वाले, बाबा गुरपिंदर सिंह वडाला, दिलजीत सिंह बेदी सचिव बूढ़ा दल, बाबा मान सिंह, बटाला, बाबा वस्सण सिंह बटाले वाले, बाबा हीरा सिंह, बाबा तारा सिंह झाड़ साहब माछीवाड़ा, बाबा तरलोक सिंह ख्याला, बाबा तरसेम सिंह मेहता चौक, बाबा बलदेव सिंह, बाबा प्रगट सिंह मजीठा रोड, बाबा जगतार सिंह, बाबा ढूंडा सिंह, बचित्तर सिंह, बाबा कुलविंदर सिंह तरना दल चमकौर साहब, बाबा छिंदा सिंह भिंखीविंड, बाबा जस्सा सिंह तलवंडी साबो, बाबा सरवण सिंह मझैल राजपुरा, बाबा गुरदेव सिंह, सुखजीत सिंह कन्हैया, बाबा रणयोध सिंह, बाबा अनूप सिंह लाडी, बाबा सुखदेव सिंह सुखा, बाबा गुरशेर सिंह, बाबा परमजीत सिंह,बाबा युगराजपाल सिंह अमृतसर, बाबा मेजर सिंह, बाबा भुपिंदर सिंह, बाबा विश्वप्रताप व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.