Move to Jagran APP

ओवरआल खेल प्रतियोगिता में एकमवीर व अर्शदीप प्रथम

जैम्स कैंब्रिज इंटरनेश्नल स्कूल में सलाना दो दिवसीय स्पो‌र्ट्स कंप्टीशन का आयोजन ¨प्रसिपल इम्तियाज उल हुसैन के नेतृत्व में किया गया। स्पो‌र्ट्स कंप्टीशन के पहले दिन के इवेंट में पर¨मदर कौर बैंस जज सिविल कोर्ट

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Dec 2018 03:44 PM (IST)Updated: Sat, 08 Dec 2018 03:44 PM (IST)
ओवरआल खेल प्रतियोगिता में एकमवीर व अर्शदीप प्रथम
ओवरआल खेल प्रतियोगिता में एकमवीर व अर्शदीप प्रथम

संवाद सहयोगी, बटाला : जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में सलाना दो दिवसीय स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन ¨प्रसिपल इंतियाज उल हुसैन के नेतृत्व में किया गया। स्पो‌र्ट्स कंपटीशन के पहले दिन के इवेंट में पर¨मदर कौर बैंस जज सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन बटाला व अमनदीप ¨सह बैंस जज जूनियर डिवीजन कोर्ट बटाला, स्कूल की निदेशक मैडम मनजीत कौर संघा तथा चेरयमैन रा¨जदर ¨सह संघा विशेष तौर पर पंहुचे। स्कूल के चेयरमैन, मैडम निदेशक सहित मुख्य अतिथियों ने सबसे पहले दीप जला कर स्पो‌र्ट्स कंप्टीशन का आगाज किया, जबकि वाइस ¨प्रसिपल मैडम चारू पन्नु तथा तनवीर कौर संघा विशेष तौर पर शामिल हुए। स्कूल के बच्चों की तरफ विशेष तौर पर एक रंगारंग कार्यक्रम भी पोश किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रूची के अनुसार प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

स्कूल द्वारा आयोजित इस स्पोट मीट में स्कूल के सभी बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। जानकारी देते हुए ¨प्रसिपल इम्तियाज उल हसन ने बताया कि ओवरआल सभी खेलों में एकमवीर ¨सह, अर्शदीप ¨सह, जसकीरत ¨सह, मनसीरत कौर, उदय ¨सह, वासूदेव, सीमरप्रीतकौर, गुरशरणदीप ¨सह, हरकीरत कौर, गुरशरण ¨सह, जसकरणदीप ¨सह, जपनीत कौर प्रथम स्थानों पर रहे। इसी प्रकार से ¨रग पा¨सग ओवर हैड लड़कों में तेजबीर ¨सह, विश्वदीप ¨सह, बीराजपाल ¨सह, दक्ष सोढी, बीरसारताज ¨सह, दिलशान ¨सह, गुरकीरत ¨सह,गुरशरण ¨सह तथा लड़कियों में गुरलीन कौर, मनसीरत कौर, नवरीत कौर, सानवी, सिदक कौर, तरीशा, कीरतरूप कौर, अनमोलप्रीत कौर पहले स्थान पर रहे। स्कूल द्वारा बेस्ट स्पो‌र्ट्स स्टूडेंट ऑफ द इयर भी निकाला गया, जिसमें वासूदेव ¨सह तथा हरकीरत कौरने ग्रेड वन हासिल किया तथा गुरतेज ¨सह तथा सुखसहजपाल कौर ने ग्रेड टू हासिल किया। स्कूल के चेयरमैन रा¨जदर ¨सह सांघा ने कहा कि वैसे तो स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ हर प्रकार के इवेंट करवाए जाते हैं, ताकि बच्चों की रूची के अनुसार आगे बढ़ायाजा सके।

लेकिन खेल एक ऐसी चीज है, जो हर बच्चे के लिए बहुत जरूरी है, चाहे वह सेहत के हिसाब से हो या फिर उसकी रूची। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को उनके मनपंसद खेल के बारे में जानकारी ली जाती है कि स्कूल के पीटी टीचर्ज इस बात का विशेषध्यान रखते हैं कि शिक्षा के साथ बच्चों को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करवाई जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.