Move to Jagran APP

कार लेकर भारत-पाक सीमा की फेंसिंग पर पहुंच गया एलआइसी कर्मी, बीएसएफ ने दबोचा

एक व्यक्ति भारत-पाक सीमा पर कार सहित पहुंच गया। बीएसएफकर्मियों ने उसे देखा तो पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 12:41 PM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 02:23 PM (IST)
कार लेकर भारत-पाक सीमा की फेंसिंग पर पहुंच गया एलआइसी कर्मी, बीएसएफ ने दबोचा
कार लेकर भारत-पाक सीमा की फेंसिंग पर पहुंच गया एलआइसी कर्मी, बीएसएफ ने दबोचा

जेएनएन, गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सेक्टर गुरदासपुर की बीओपी चक्करी के पास रविवार रात को एलआइसी गुरदासपुर में तैनात कर्मचारी कार सहित पकड़ा गया है। रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी एसयूवी कार लेकर फेंसिंग के पास पहुंच गया। बीओपी चकरी पर बीएसएफ जवानों ने उसे काबू कर लिया।

loksabha election banner

बताया जा रहा है कि बीएसएफ 58 बटालियन के जवानों ने सीमा फेंसिंग लाइन से लगभग 900 मीटर की दूरी पर अचानक कार देखी। कार को देखकर जवान चौकस हो गए। जवान कार की तरफ गए तो उसमें एक व्यक्ति मौजूद था। वह शराब के नशे में धुत्त था। जहां पर वह कार लेकर पहुंचा, वहीं से कुछ ही दूरी तर सीमा के पार पाकिस्तान की तखतूपुर पोस्ट है।

बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के डीआइजी राजेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना नाम अमरजीत सिंह पन्नू बताया। कहा कि वह गुरदासपुर सिटी का रहने वाला है और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में डेवलपमेंट अफसर है। बीएसएफ कर्मचारी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं। पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। 

दरअसल, यह बहुत संवेदनशील क्षेत्र है। बीएसएफ उससे पूछताछ कर रही है। हेरोइन तस्करी के एंगल से भी मामले को देखा जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में अभी बीएसएफ के अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे। बता दें कि चकरी पोस्ट के पास ही करीब दो साल पहले भी पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने की कोशिश हुई थी, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया था।

पाकिस्तान सीमा पर दो किलो हेरोइन बरामद

उधर, भारत-पाक सीमा पर स्थित बीएसएफ की 124 बटालियन की चेक पोस्ट जल्लोके गेट नंबर 208/7 की कंटीली तार से इस पार चार पैकेट हेरोइन बरामद हुई है। इन पैकेटों में दो किलो हेरोइन मिली। भारत-पाक सीमा पर स्थित चौकी जल्लोके के गेट नंबर 208/7 पर ड्यूटी दे रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों को शनिवार रात कुछ हलचल सुनाई दी। सुबह उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में पोस्ट के नजदीक सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो वहां चार पैकेट मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.