Move to Jagran APP

आपातकाल में संतुलन बनाए रखें, धैर्य के साथ फंसे लोगों को निकालें

22 पंजाब बटालियन एनसीसी बटाला के कमांडिग अफसर कर्नल रवि शर्मा की देखरेख में आरडी खोसला डीएवी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेट्स का कैंप चल रहा है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 07:11 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 07:11 PM (IST)
आपातकाल में संतुलन बनाए रखें, धैर्य के साथ फंसे लोगों को निकालें
आपातकाल में संतुलन बनाए रखें, धैर्य के साथ फंसे लोगों को निकालें

संवाद सूत्र, बटाला : 22 पंजाब बटालियन एनसीसी बटाला के कमांडिग अफसर कर्नल रवि शर्मा की देखरेख में आरडी खोसला डीएवी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेट्स का कैंप चल रहा है। इसमें आपातकालीन प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

loksabha election banner

कमांडिग ऑफिसर कर्नल रवि शर्मा के विशेष प्रयासों के कारण कैडेटों को आपातकालीन प्रबंधन शिक्षण देने के लिए रीजनल रेस्क्यू सेंटर नूरपुर के रीजनल इंचार्ज इंस्पेक्टर छेरिग गोनबो के नेतृत्व में सात एनडीआरएफ के कमांडोज विशेष रूप से पहुंचे। इंस्पेक्टर छेरिग गोनबो ने कैडेट्स को कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में हमें अपना मानसिक संतुलन नहीं खोना चाहिए। प्राकृतिक आपदा और समाज में गलत तत्वों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान हमें अपना धैर्य रखते हुए उसमें फंसे हुए लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य कम से कम नुकसान हो, इसको ध्यान में रखते हुए लोगों के जानमाल की रक्षा करनी होती है। इस अवसर पर कैडेट्स को अलग-अलग प्रकार के डेमो भी दिए गए। कैडेटों को दिखाया गया कि कैसे इस आपातकालीन दुर्घटनाओं के शिकार व्यक्तियों को उठाकर ले जाना, उनकी ड्रेसिग करनी, उनको दुर्घटना वाले स्थान से बाहर करना, खून को रोकना, पट्टी करनी आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। अगर किसी इमारत में आग लग गई है या वहां पर गैस लीकेज है, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सात एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह, श्रीधर लक्ष्मण, हरिनारायण शर्मा, महिपाल सिंह, देवीलाल, राकेश, 22 पंजाब बटालियन एनसीसी बटाला के एडम ऑफिसर कर्नल शमशेर सिंह, एनसीसी ऑफिसर हितेश कुमार, एनसीसी ऑफिसर मदन गोपाल, एनसीसी ऑफिसर सतीम चंद्र, एनसीसी ऑफिसर हरजिदर सिंह, एनसीसी ऑफिसर मंगाराम, एनसीसी गुरमीत सिंह, सूबेदार मेजर नरेश कुमार, सीएचएम नरेंद्र सिंह, सीएचएम गुर प्यार सिंह, सीएचएम जगजीत सिंह, बीएचएम जसवीर सिंह, हरभजन सिंह, तरलोक सिंह, दर्शन सिंह, जितेंद्र कुमार, हरपाल सिंह टेसिया, जसवंत सिंह जांबा, गगन पराशर, अवतार सिंह, सुखदेव राज, गुरुइंदर सिंह, हरजीत सिंह,बलविदर सिंह, अमरिदर सिंह उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.