Move to Jagran APP

कुछ जगहों पर मामूली विवाद के बीच शांतमय तरीके से हुए जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव

बुधवार को ब्लाक कादियां में जिला परिषद व ब्लाक समिति का चुनाव गांव के विभिन्न पो¨लग बूथों पर प्रात: 8 बजे आरंभ हुआ। किसी भी पो¨लग बूथ पर लड़ाई झगड़े की सूचना नहीं मिली। प्रात: 11 बजे तक 12 प्रतिशत ही पो¨लग हुई। यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखने को मिले। आरओ सतनाम ¨सह बुट्टर व अमरजीत ¨सह नायब तहसीलदार अनुसार ब्लाक कादियां में 55 फीसदी पो¨लग हुई। उन्होंने कहा कि ब्लाक समिति कादियां के 16 जोनों में सर्वसम्मति से 6 उम्मीदवारों को चुन लिया गया था। ब

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 06:50 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 06:50 PM (IST)
कुछ जगहों पर मामूली विवाद के बीच शांतमय तरीके से हुए जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव
कुछ जगहों पर मामूली विवाद के बीच शांतमय तरीके से हुए जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव

जागरण टीम, गुरदासपुर, कादियां : बुधवार को ब्लाक कादियां में जिला परिषद व ब्लाक समिति का चुनाव गांव के विभिन्न पो¨लग बूथों पर प्रात: 8 बजे आरंभ हुआ। किसी भी पो¨लग बूथ पर लड़ाई झगड़े की सूचना नहीं मिली। प्रात: 11 बजे तक 12 प्रतिशत ही पो¨लग हुई। यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखने को मिले। आरओ सतनाम ¨सह बुट्टर व अमरजीत ¨सह नायब तहसीलदार अनुसार ब्लाक कादियां में 55 फीसदी पो¨लग हुई। उन्होंने कहा कि ब्लाक समिति कादियां के 16 जोनों में सर्वसम्मति से 6 उम्मीदवारों को चुन लिया गया था। बुधवार को केवल 10 जोनों में चुनाव हुआ, जिसके लिए 85 बूथ बनाए गए थे। इस अवसर पर सभी बीएलओज तथा पो¨लग पार्टियों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।

loksabha election banner

गांव छोटा नंगल व नंगल बागबाना के चुनाव अफसर सुभाष, गांव काहलवां के अमरजीत ¨सह, अवतार ¨सह, गांव नत और गांव मोकल के गुरपाल ¨सह, गांव खजाला के तरसेम ¨सह, हरजीत ¨सह नवां खजाला के राकेश कुमार व राजन जुलका ने बताया कि चुनाव सामान्य गति से चले और किसी भी बूथ पर कोई परेशानी नहीं आई। यहां विभिन्न गांव के सरकारी स्कूलों में कही दो और कही चार पो¨लग बुथ बनाए गए थे। इनमें 400 से 700 लोग के ही वोट थे।

गांव ठक्करसंधू में वोटर सूची में नाम न होने पर बवाल

ब्लाक काहनूवान के अ‌र्न्तगत निकटवर्ती गांव ठक्करसंधू में वोटर सूची में पंचायत सदस्य सलविन्द्र तथा उसके भाई सरजोग ¨सह तथा पिता कुलवन्त ¨सह सहित अनेकों अकाली पार्टी से संबंध रखने वाले कार्यकर्ताओं के नाम दर्ज न होने के चलते एक बड़ा बवाल खड़ा हुआ। इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी प्रहलाद ¨सह ने सभी का शांत करवाया। हुआ यूँ कि जब पंचायत सदस्य कुलवंत ¨सह अपने वोट का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंचे तो उसे पता चला कि वोटर में उनके नाम नहीं है। कुलवन्त ¨सह ने बताया कि उनके परिवार से बाकी सदस्यों के नाम सूची में हैं लेकिन उसके दोनों बेटों के नाम सूची से काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सारा काम बीएलओ तथा पंचायत सचिव की मिली भगत से हो रहा है। इसी लिए उनकी वोटें सूची से काटी गई हैं। उन्होंने कहा कि उनके मतों को सूची में से इस लिए निकाला गया है क्योंकि वे अकाली पार्टी से संबन्ध रखते हैं।

मामले की सूचना मिलते ही रिटर्निग अफसर ब्लाक काहनूवान मौके पर पहुँचे। जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सूचियां तैयार बीडीपीओ या फिर सचिव द्वारा करवाई जाती हैं। इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं होती है। मौके पर पहुँचे डीएसपी प्रह्लाद ¨सह तथा थाना प्रभारी परमजीत सिह ने मौके पर उपस्थित अकाली पार्टी के तीनों कार्यकर्ताओं गाड़ी में बिठा लिया ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। डीएसपी प्रल्हाद सिह ने बताया कि अभी उनको कोई शिकायत नहीं मिली है अगर कोई शिकायत मिलती है तो बनती कार्रवाई की जायेगी। धारीवाल

जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव के दौरान लोगों में मतदान को लेकर रूझान बहुत कम देखने को मिला। जिन गांवों में से उम्मीदवार खुद खड़े थे, उन गांवों में ही कांग्रेसी और अकाली वर्करों की ओर से सरगर्मी दिखाई जा रही थी। दूसरे गांवों में लोगों में मतदान को लेकर रूझान बहुत कम था। धारीवाल के गांव सोहल में अकाली नेताओं ने पो¨लग पार्टियों का व्यवहार उनके प्रति सही न होने के कारण और कांग्रेसियों का पत्र लेने को लेकर पो¨लग स्टेशन के बाहर निकल आए और बायकाट की घोषणा कर दी। अकाली नेताओं में सरपंच बलजीत ¨सह सोहल, सैमसन मसीह, अशोक कुमार, अवतार ¨सह, प्रीत ¨सह, बल¨वदर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, सुखदेव ¨सह, मंजीत ¨सह, म¨हदर ¨सह ने बताया कि उन्हें पो¨लग एजेंट बिठाने, अकाली वोटरों के साथ ठीक व्यवहार न करने, वोटर सूचियां सही न देने को लेकर बायकाट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेसी सरेआम धक्केशाही कर रहे है। इसके अलावा गांव अहमदाबाद में स्कूल की चार दीवारी के अंदर कांग्रेसियों की ओर से टेबल लगाकर पर्चियां काटना शुरू कर दी गई, जिसको लेकर स्थिति तनावपूर्ण बन गई। इस पर पो¨लग पार्टी की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और टेबल 100 फीट दूरी पर निकाल दिया और पुलिस कर्मचारियों में भी बढ़ौत्तरी कर दी गई। काहनूवान

जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव का काम शांतमय तरीके से समाप्त हो गया। विधान सभा हलका कादियां में ब्लाक समिति काहनूवान के 22 व जिला परिषद के दो हलकों काहनूवान व तुगलवाल में 55 फीसदी मतदान हुआ। तुगलवाल जोन की कांग्रेसी उम्मीदवार हरभजन कौर ने अपने पति मोहन ¨सह धंदल के साथ अपने गांव धंदल में मतदान किया। इसी तरह काहनूवान जोन से गुरप्रीत ¨सह रियाड़ व अमृतसर अकाली दल के उम्मीदवार ज¨तदरबीर ¨सह पन्नू ने अपनी भैणी मिया खां केगांव मेहड़े में लगे बूथ पर मतदान किया। इसी तरह ठाकुर विक्रम ¨सह, गुरप्रीत ¨सह रियाड़, लख¨वदरजीत ¨सह, सतनाम ¨सह लवली, गुरबचन ¨सह नैनेकोट, अनोख ¨सह ने भी अपने-अपने गांव में मतदान किया। हलका विधायक फतेह जंग ¨सह बाजवा ने कांग्रेसी उ मीदवारों के चुनाव बूथों का जायजा लिया। शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से यूथ अकाली दल के कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट जगरूप ¨सहसेखवांने अपने साथी हरदेव ¨सह सठियाली, गुरप्रीत रियाड़, सुख¨वदर ¨सह के साथ पो¨लग बूथों का जायजा लिया। इसी दौरान शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से पहली बार इन चुनाव में ज¨तदरबीर ¨सह, डाक्टर र¨वदर पाल, गुरप्रीत पन्नू, हरपाल ¨सह खालसा के नेतृत्व में सरगर्म रहे। विधायक बाजवा ने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष व दहशत मुक्त चुनाव करवाए है। बहरामपुर:-

जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव की प्रक्रिया क्षेत्र में शांतमय तरीके से पूर्ण हुई। क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान गांव मकोड़ा में 65 फीसदी हुआ। जबकि भाजपा व कांग्रेस दोनों तरफ से चुनाव लड़ऩे वाले गांव बाह़मणी के उम्मीदवारों के अपने ही गांव में केवल 47 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा मराड़ा में सबसे कम 25 फीसदी मतदान हुआ। दीनानगर

दीनानगर के 18 जोनों में ब्लॉक समिति के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 11 जोनों में कांग्रेस के उम्मीदवारों का रास्ता बिल्कुल साफ हो चुका है, क्योंकि अधिकारियों द्वारा इन 11 जोनों पर अकाली-भाजपा के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया जा चुका है। शेष 7 ब्लॉक समिति के उम्मीदवारों का मुकाबला कांग्रेसी उ मीदवारों से होगा। दो जोनों पर जिला परिषद का मुकाबला भी दीनानगर ब्लॉक में होगा। शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी उम्मीदवार क्षेत्र में विकास कार्यों के बलबूते पर चुनाव को लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य में अकाली-भाजपा सरकार होने के दौरान कोई भी फंड दीनानगर हलके के विकास लिए जारी नहीं किया गया, जिसके चलते राज्य में कांग्रेस के आते ही रुके हुए सभी विकास कार्यों को शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन्हीं बलबूते पर ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद के चुनावों में उनके उ मीदवार बहुमत से जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान अशोक चौधरी व अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

कांग्रेस ने झूठ बोलकर हासिल की सत्ता:-संदीप ठाकुर

जिला परिषद जोन नंबर 2 से भाजपा उम्मीदवार संदीप ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार से लोगो का मोह भंग हो चुका है और भाजपा अकाली सरकार के कार्यो को फिर से लोग याद कर रहे है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कहती थी कि सरकार बनते ही पंजाब को नशा मुक्त किया जाएगा किन्तु सरकार बनने के बाद करीब 100 से ज्यादा नशा के कारण अपना जीवन से हाथ धो बैठे है ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.