Move to Jagran APP

बस में सफर करने वाली हर महिला और छात्रा की सीट होगी रिजर्व

शहर की दाना मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय लड़कियों के लोहड़ी समारोह के दौरान मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि वे बसों में सफर करने वाली हर महिला व छात्रा की सीट रिजर्व करवाएंगी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 06:37 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 06:37 PM (IST)
बस में सफर करने वाली हर महिला और छात्रा की सीट होगी रिजर्व
बस में सफर करने वाली हर महिला और छात्रा की सीट होगी रिजर्व

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

loksabha election banner

शहर की दाना मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय लड़कियों के लोहड़ी समारोह के दौरान मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि वे बसों में सफर करने वाली हर महिला व छात्रा की सीट रिजर्व करवाएंगी। इस बारे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से वे बात करेंगी।

उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की सख्ती के चलते ही आज प्रदेश में ¨लग निर्धारित टेस्ट करने वाले सेंटरों पर शिकंजा कसा गया है। प्रदेश के अंदर 11 जिलों में लड़कियों के ¨लग अनुपात में अच्छा सुधार हुआ है। फिरोजपुर में 1000 लड़कों के पीछे 916 लड़कियां हैं। माई भागो स्कीम के तहत 1 लाख 38 हजार 66 लड़कियों को मुफ्त साइकिल दिए जाएंगे। जिले में 11वीं व 12वीं में 9597 लड़कियों को साइकिल बांटे जा रहे हैं। समारोह में 55 छात्राओं को साइकिल दिए गए।

उधर, सांसद व कांग्रेस के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि लड़कियों को लड़कों के बराबर स्थान देना समय की जरूरत है। पंजाब गुरुओं व पीरों की धरती है, जिन्होंने लड़कियों का सम्मान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए हमें अपने घर से ही शुरुआत करनी चाहिए। बेटियों को समाज में आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। आज समाज में राजनीतिक, धार्मिक और खेल स्तर पर महिलाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। सांसद जाखड़ ने चिल्ड्रन होम और आंगनबाड़ी सेंटर के बच्चों की प्रशंसा की और अपने संसदीय फंड से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल, जिला प्रोग्राम ऑफिसर सुमनदीप कौर, एसडीम गुरदासपुर सकतर ¨सह बल, तहसीलदार महेंद्र पाल ¨सह जितेंद्र ¨सह एसपी स्वर्ण ¨सह विर्क चेयरमैन पर¨मदर ¨सह सैनी जिला गाइडेंस काउंसलर व¨रदर ¨सह, सीडीपीओ ¨प्रसिपल जितेंद्र ¨सह, कलसी आदि सहित लोग उपस्थित थे। विधायक ब¨रद्रमीत ¨सह पाहड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के प्रयत्नों के चलते ही आज लड़कियों को लड़कों के बराबर मौके दिए जा रहे हैं। श्री हरगो¨वदपुर के विधायक बल¨वदर ¨सह लाठी ने कहा कि लड़कियों को लड़कों के समान अधिकार देना चाहिए।

प्रदेश के हर जिले में बनेगा वन स्टॉप सेंटर

प्रदेश के हर जिले में 35 लाख रुपये की लागत से वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। गुरदासपुर में भी सिविल अस्पताल के अंदर वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार जैसे दहेज, एसिड अटैक, दुष्कर्म अधिक की घटनाओं से पीड़ित महिलाओं की काउंस¨लग की जाएगी । इसके लिए स्पेशल तौर पर पंजाब सरकार की ओर से स्टाफ रखा जाएगा। इन अधिकारियों को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और ¨लग अनुपात में सुधार लाने वाले विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इनमें सुखदीप ¨सह जिला प्रोग्राम अधिकारी बरनाला, रतनदीप कौर फिरोजपुर, सुखदीप ¨सह पटियाला, अर¨वदर ¨सह भट्टी बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी बरनाला, गीता रानी के अबोहर, इंदरजीत कौर, स¨तदर कौर थानेवाल आदि को सम्मानित किया गया। इन पंचायतों को किया सम्मानित

कार्यक्रम दौरान ऐसी जिले की 20 पंचायतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने लड़कियों का ¨लग अनुपात बढ़ाने में जागरुकता फैलाई। इनमें गांव ब्राह्मणी जरौली, पुरानी, चेचिया, चोड़िया, चौंता, कलीचपुर, डीडा सैनी, डुगरी, नवीपुर वरसोला रामनगर भोजराज, थानेवाल, सुचैनिया, सहारी, बिकवाली, भोजराज, गुजर कला, फेरो चाची, बागवाल बांगर, नेने कोर्ट आदि के नाम शामिल थे। 19 पंचायतों को बांटे गए सेंक्शन पत्र

कार्यक्रम धरण 19 पंचायतों को 45 लाख की लागत से बनाए जाने वाले खेल स्टेडियम के लिए सेंक्शन पत्र बांटे गए। इनमें जफरवाल गोखर कलीजपुर, बहरामपुर गजनी पुर भंवरी नंदन आदि गांव शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.