रंजिशन व्यक्ति से मारपीट करने पर चार नामजद
थाना कादियां पुलिस ने भगतपुरा में रंजिशन व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संवाद सहयोगी, बटाला : थाना कादियां पुलिस ने भगतपुरा में रंजिशन व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ सर्वण सिंह ने बताया कि उन्हें दी गई शिकायत में सुरजीत सिंह वासी भगतपुरा के अनुसार 17 जनवरी को वह काले करियाने की दुकान पर सामान खरीदने गया था और वहां दुकान पर आरोपित मेजर सिंह खड़ा था। उसने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। अन्य आरोपितों केवल सिंह, रणजीत सिंह, सुखविदर कौर पत्नी केवल सिंह वासियाना भगतपुरा ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस ने ब्यान दर्ज कर शुक्रवार को उक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Edited By Jagran