काहनूवान रोड पर फाटक बंद होने से लग रहा जाम
शहर के काहनूवान रोड पर स्थित रेलवे फाटक बंद होने के बाद लोगों को घंटों जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : शहर के काहनूवान रोड पर स्थित रेलवे फाटक बंद होने के बाद लोगों को घंटों जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लोग सही समय पर अपने गंतव्य को नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके जलवे शहर के लोगों ने इस सड़क पर पुलिस कर्मचारियों के तैनात करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि फाटक बंद होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सही ढंग से चला कर रास्ता क्लियर किया जाए।
बता दें कि गुरदासपुर पठानकोट रेलवे रोड पर फाटक बंद होने के कारण यहां पर जाम की स्थिति पैदा होती थी। ऐसे में शहर के एक व्यक्ति परमिदर सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर यहां के सिस्टम का बखूबी बखान किया था। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से यहां पर डिवाइडर लगा दिए गए ताकि लोग ट्रैफिक जाम में न फस सकें। उधर शहर के व्यक्ति विशाल कुमार, रमन सिंह, संजीव कुमार, गोपाल शर्मा, आदि लोगों ने एसएसपी डाक्टर नानक सिंह व ट्रैफिक पुलिस से मांग करते हुए कहा कि शहर के रेलवे स्टेशन विभाग से रेल के आने जाने का समय सारणी लेकर यहां पर फाटक बंद होने के समय पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएं ताकि कोई भी लाइन को तोड़कर बीच में अपना वाहन ना फसा ले और जाम की स्थिति पैदा होने से बचाया जा सके।
उधर, ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज सहायक सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा का कहना है कि जल्द से जल्द पुलिस कर्मचारी तैनात करके लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी।
Edited By Jagran