संवाद सहयोगी, बटाला : बीते दिन सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज में पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों और तकनीकी शिक्षा विभाग की अगुआई में बड्डी दिवस मनाया गया। कॉलेज के प्रिसिपल और जिला गुरदासपुर के अधीन पड़ते तकनीकी संस्थाओं के जिला नोडल ऑफिसर इंजीनियर अजय कुमार अरोड़ा की प्रधानगी और कॉलेज के नोडल ऑफिसर यशपाल सिंह और सहायक नोडल ऑफिसर अवतार सिंह की देखरेख में हुए इस समारोह में विद्यार्थी विक्रम कुमार ईसीई ने भाषण, खुशदीप सिविल, दमन मैकेनिकल ने कविताएं, इलेक्ट्रिक के विद्यार्थियों ने स्किट पेश किया।
नोडल ऑफिसर यशपाल सिंह ने दोबारा इस प्रोग्राम की रूपरेखा के बारे में बताया। प्रिसिपल अजय कुमार अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से नशों के खिलाफ बड़े स्तरीय पर प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले भर में 40 से ज्यादा तकनीकी कॉलेजों में प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। मंच संचालन तेज प्रताप सिंह कहलों ने किया। इस मौके पर विभागीय मुखी सुखजिदर सिंह संधू, संदीप कुमार सिगला, हरयादविदर सिंह, बलविदर सिंह, विजय मनिहास, अमरदीप कौर, शरणजोत सिंह, जसवीर सिंह, लखविदर सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र कुमार, अरुणबीर सिंह, नवजोत सलारिया, हुनरवीर सिंह, रंजू ओहरी, जसप्रीत कौर, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।