Move to Jagran APP

सातों सीटों पर सजा मैदान, अब होगा घमासान

विधानसभा चुनाव को लेकर वीरवार दोपहर को भाजपा ने जिले की बची तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:25 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:25 PM (IST)
सातों सीटों पर सजा मैदान, अब होगा घमासान
सातों सीटों पर सजा मैदान, अब होगा घमासान

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर

loksabha election banner

विधानसभा चुनाव को लेकर वीरवार दोपहर को भाजपा ने जिले की बची तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही जिले की सभी सातों सीटों के लिए चारों प्रमुख दलों कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल-बसपा और भाजपा गठबंधन द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। इसके साथ ही सभी दलों के उम्मीदवारों ने अब अपनी रणनीति को नए सिरे से बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने अपने पांच विधायकों पर फिर भरोसा जताया है जबकि बाकी पार्टियों में अधिकतर नए उम्मीदवार हैं।

गौर हो कि भाजपा द्वारा नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा न किए जाने से यहां खुद भाजपा के दावेदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। वहीं अन्य विपक्षीय पार्टियों द्वारा भी भाजपा उम्मीदवारों की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी। 42,43, 44,45

गुरदासपुर में होगा चौकोणीय मुकाबला

गुरदासपुर से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा को ही फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। अकाली दल की ओर से जिला प्रधान व पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि आम आदमी पार्टी द्वारा एसएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमन बहल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने वीरवार को जारी अपनी दूसरी सूची में गुरदासपुर से पार्टी के जिला प्रधान परमिदर गिल पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया। 46, 47, 48,49

दीनानगर में अरुणा चौधरी के सामने सभी नए प्रत्याशी

विधानसभा हलका दीनानगर से कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी को ही फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। बसपा व अकाली दल संयुक्त गठबंधन की ओर से बसपा के कमलजीत चावला को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा द्वारा दीनानगर से पूर्व विधायक रहे प्रिसिपल सीता राम कश्यप की बहू रेनू कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि आम आदमी पार्टी द्वारा छोटी बचतों के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शमशेर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। 50 से 53

कादियां में ये दिग्गज आमने-सामने

विधानसभा हलका कादियां से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में हैं। हालांकि उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट जारी होने से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वे कादियां से चुनाव लड़ेंगे। अकाली दल की ओर से गुरइकबाल सिंह माहल को अपना उम्मीदवार बनाया गया। इसके अलावा कादियां से भाजपा की सहयोगी पार्टी संयुक्त अकाली दल की ओर से पूर्व विधायक मास्टर जौहर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। जबकि आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री रहे सेवा सिंह सेखवां के बेटे एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। 54 से 57

बटाला में होगा कड़ा मुकाबला

विधानसभा हलका बटाला से कांग्रेस पार्टी द्वारा लंबे समय चली खींचतान के बीच एक बार फिर से पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की ओर से कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कादियां के पूर्व विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से शैरी कलसी को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि अकाली दल ने अपनी पार्टी अपना पंजाब पार्टी से अकाली दल में शामिल हुए सुच्चा सिंह छोटेपुर पर दांव खेलते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। 58 से 61

डेरा बाबा नानक हलका में ये दिग्गज मैदान में

विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक से उप मुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। अकाली दल की ओर से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह काहलों के बेटे रविकरण सिंह काहलों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आम आदमी पार्टी द्वारा हलके से गुरदीप सिंह रंधावा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि भाजपा द्वारा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह काहलों को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। 62 से 65

फतेहगढ़ चूड़ियां में ये नेता में उतरे मैदान

विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां से कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। अकाली दल द्वारा बटाला के पूर्व विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल को इस बार हलका फतेहगढ़ चूडि़यां से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी द्वारा हलके से बलबीर सिंह पन्नू को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि भाजपा की सहयोगी लोक कांग्रेस पार्टी द्वारा तजिदर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। 66, 67, 69,70

श्रीहरगोबिदपुर हलका में ये आमने-सामने

विधानसभा हलका श्रीहरगोबिदपुर से कांग्रेस पार्टी द्वारा मौजूदा विधायक बलजिदर सिंह लाडी की टिकट काटकर उनकी जगह पर मनदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। अकाली दल द्वारा राजनबीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से एडवोकेट अमरपाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि भाजपा द्वारा अकाली दल से भाजपा में शामिल हुए बलजिदर सिंह दकोहा को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.