Move to Jagran APP

पुश्तैनी जमीन समेत साढ़े सात करोड़ की जायदाद के मालिक हैं छोटेपुर

हलके से शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पाटी के उम्मीदवार सुच्चा सिंह छोटेपुर ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 04:45 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 04:45 PM (IST)
पुश्तैनी जमीन समेत साढ़े सात करोड़ की जायदाद के मालिक हैं छोटेपुर
पुश्तैनी जमीन समेत साढ़े सात करोड़ की जायदाद के मालिक हैं छोटेपुर

जागरण संवाददाता, बटाला : हलके से शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पाटी के उम्मीदवार सुच्चा सिंह छोटेपुर ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह प्राप्त गुरुद्वारा फलाही साहिब (वडाला ग्रंथियां) में शिरोमणि अकाली दल की चढ़ती कलां और सरबत के भले के लिए अरदास की।

loksabha election banner

सुच्चा सिंह छोटेपुर ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर चुनाव अधिकारी राम सिंह को अपने नामजदगी पत्र दाखिल किए। उनके साथ हाईकोर्ट के एडवोकेट बिक्रमजीत सिंह बाठ, बिक्रमजीत सिंह बार एसोसिएशन बटाला के प्रधान और एडवोकेट सुखबीर सिंह पंनवां थे। छोटेपुर ने अपने नामजदगी पत्रों में अपनी मालकी पुश्तैनी जमीन, मकान समेत साढ़े सात करोड़ की जायदाद, 10 तोला सोना, 1 लाख रुपये नकद और सालाना आमदन 15 लाख रुपये बताई। इस एडवोकेट सिमरनजीत सिंह रंधावा, पलविदर सिंह नंबरदार पार्षद, एडवोकेट रणशेर सिंह, एडवोकेट रजिदरर सिंह, एडवोकेट अमनदीप सिंह, एडवोकेट प्रभजीत सिंह माहल, एडवोकेट सरबजीत सिंह मान, एडवोकेट सतिसिमरन गिल, गुरिदरपाल सिंह गोरा शिरोमणि कमेटी मैंबर, गुरनाम सिंह शिरोमणि कमेटी मेंबर, सुभाष ओहरी जनरल सचिव शिरोमणि अकाली दल, रमनदीप संधू, सुखबीर वाहला, चेयरमैन सतिदरपाल सिंह चीमा, चेयरमैन कवंलजीत सिंह पवार, सुखबाज परवाना, अवतार सिंह चीमा सर्कल प्रधान, लखबीर सिंह, विजय थापर प्रार्षद, दास करन, बलदेव सिंह, हरभजन, मास्टर गुरदेव सिंह कार्यालय इंचार्ज, बलवंत सिंह सरपंच, दलजीत सिंह, लखबीर सिंह, धुपसड़ी आदि वर्कर उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.