रक्तदान शिविर में 57 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
ब्लड डोनर सोसायटी गुरदासपुर एंड सोशल एक्टिविटी सर्विस सोसायटी कलानौर ने गुरु गोबिद सिंह के परिवार की शहादत और किसान संघर्ष की जीत को समर्पित बख्शीवाल में 57वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

संवाद सहयोगी, कलानौर : ब्लड डोनर सोसायटी गुरदासपुर एंड सोशल एक्टिविटी सर्विस सोसायटी कलानौर ने गुरु गोबिद सिंह के परिवार की शहादत और किसान संघर्ष की जीत को समर्पित बख्शीवाल में 57वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें गुरदासपुर ब्लड बैंक की टीम पहुंची और रक्त एकत्र किया। इस मौके पर गुरशरणजीत सिंह ने 33वीं बार रक्तदान किया।
शिविर प्रबंधन कोर कमेटी के सदस्य सुखविदर सिंह मल्ली ने बताया कि सोसायटी द्वारा 57वें रक्तदान शिविर में 57 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था, कैंसर और अन्य रोगियों सहित डेंगू के अधिक मामले होने के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को रोकने के लिए शिविर लगाया गया है। उन्होंने स्वस्थ लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। मल्ली ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करते रहना चाहिए, क्योंकि ब्लड बैंकों में आए दिन ब्लड शार्टेज की समस्या आ रही है और रक्तदान करने से ही रक्त की आपूर्ति संभव है। इस मौके पर राजेश बब्बी, पलविदर सिंह महल, बलविदर सिंह मानेपुर, कुलविदर सिंह देओल, सुरिदर सोनू मुनीम, ठाकुर बिक्रमजीत सिंह, हरदीप सिंह काहलों, हरकंवलजीत सिंह रंधावा, रोहित भारद्वाज, कंवल संधू, सतनाम सिंह प्रधान, जसविदरपाल सिंह, कंवलजीत सिंह, दीपक कुमार अत्री, मनदीप सिंह, हरजिदर सिंह भी मौजूद थे।
Edited By Jagran