Move to Jagran APP

शिअद के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली सहित 178 नेताओं और वर्करों पर केस

मंगलवार को जिले में अकाली नेताओं और वर्करों ने पंजाब सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न जगहों पर धरने प्रदर्शन करके अपना रोष व्यक्त किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 10:32 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 10:32 PM (IST)
शिअद के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली सहित 178 नेताओं और वर्करों पर केस
शिअद के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली सहित 178 नेताओं और वर्करों पर केस

जागरण टीम, गुरदासपुर/बटाला : मंगलवार को जिले में अकाली नेताओं और वर्करों ने पंजाब सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न जगहों पर धरने प्रदर्शन करके अपना रोष व्यक्त किया गया। इसके दो दिन के बाद पुलिस जिला गुरदासपुर व बटाला में शिरोमणि अकाली दल बादल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली सहित करीब 178 लोगों के खिलाफ धारा-188 व 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि मंगलवार को पार्टी हाईकमान के निर्देशों के तहत शिरोमणि अकाली दल बादल के नेताओं व वर्करों द्वारा जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली के नेतृत्व में जिले के विभिन्न जगहों में रोष प्रदर्शन किए गए थे। इसके बाद जिला पुलिस द्वारा उक्त धरने प्रदर्शनों की वीडियो ग्राफी हासिल कर प्रदर्शनों के दौरान शरीरिक दूरी व मास्क का इस्तेमाल न करने के चलते जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली सहित जिले में 180 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें थाना सिटी गुरदासपुर में गुरबचन सिंह बब्बेहाली, जतिदर सिंह पप्पा, महिदर सिंह सिधवां व लखविदर सिंह घुम्मणकलां के अलावा 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना धारीवाल में 15 नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दरअसल, शिअद के उक्त नेताओं तथा वर्करों ने सात जुलाइ के धरने दौरान भारी मात्रा में इकट्ठ जमा किया हुआ था। उस दौरान पुलिस की विभिन्न टीमें वहां पर काम कर रही थी। पुलिस द्वारा इस धरने की वीडियो ग्राफी की गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त नेताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण का इस्तेमाल किया तथा नियमों की सरेआम उल्लंघना की गइ। उधर, जिला बटाला पुलिस की तरफ से शिअद के नेताओं तथा वर्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाइ मानी जा रही है। आने वाले दिनों में राजनीति पारा चढऩे के पूरे आसार है। वैसे भी पंजाब सरकार ने कोविड़-19 के चलते प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। इन लोगों पर दर्ज किए केस

नामजद लोगों में गुरइकबाल सिंह, रौनकी राम, जगीरा, दलेर सिंह, कमलजीत सिंह, जोध नंदा, बलविदर सिंह, मुस्ताक मसीह, अमृतपाल सिंह, जोनसन, कुलबीर सिंह, सतनाम सिंह, जुगराज सिंह, टोना व आशू शामिल है। इसी तरह थाना दीनानगर में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें नरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, विजय महाजन, सिमरनजीत सिंह और बलविदर सिंह शामिल है। इसी तरह थाना कलानौर में पांच नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना घुमाण पर इन पर पर्चा

उधर पुलिस जिला बटाला के घुमाण थाना में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गांव बरियार के रहने वाले कश्मीर सिंह, पूर्व सरपंच शिअद हरबंस सिंह, पूर्व सरपंच सिकंदर सिंह,अकाली नेता कुलवंत सिंह निवासी कस्बा घुमान, अकाली नेता सरदूल सिंह निवासी गांव किशनकोट के साथ-साथ अन्य पच्चास शिअद पदाधिकारियों तथा वर्करों पर पंजाब सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने तथा धारा-188 के नियमों की उल्लंघना के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया। डीएसपी श्री हरगोबिदपुर लखबीर सिंह के मुताबिक मामला दर्ज करने के बाद विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.