Move to Jagran APP

शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल, सीईओ को शिक्षक, डीईओ को बनाया प्रिंसिपल

पंजाब शिक्षा विभाग ने दूसरी तबादला सूची जारी कर दी है। 68 वरिष्ठ अधिकारियों में से 41 को प्रिंसिपल तैनात किया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 28 May 2017 08:13 PM (IST)Updated: Sun, 28 May 2017 08:14 PM (IST)
शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल, सीईओ को शिक्षक, डीईओ को बनाया प्रिंसिपल
शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल, सीईओ को शिक्षक, डीईओ को बनाया प्रिंसिपल

फिरोजपुर [प्रदीप कुमार सिंह]। शिक्षा विभाग की दूसरी तबादला सूची ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सूची में सीईओ (सर्किल एजुकेशन ऑफिस) को शिक्षक व डीईओ (डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर) को प्रिंसिपल बना दिया गया है। इसके अलावा डीपीआइ को भी प्रिंसिपल बनाने के साथ जारी सूची में कुल 68 अधिकारियों में से 41 को प्रिंसिपल बनाया गया है।

loksabha election banner

27 मई की शाम जारी की गई तबादला सूची में 21 डीईओ में से 17 को प्रिंसिपल, एक को असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर व एक को शिक्षक बनाया गया है। मंडल शिक्षा अधिकारी फरीदकोट बलजीत कौर को फरीदकोट में ही सीनियर लेक्चरर के पद पर तैनात किया गया है।

मंडल शिक्षा अधिकारी नाभा परमजीत कौर को सरकारी इन सर्विस ट्रेङ्क्षनग स्कूल लुधियाना का प्रिंसिपल बनाया गया है। इसी तरह से छह सहायक डिप्टी डायरेक्टर्स में से पांच को प्रिंसिपल, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर दफ्तर डीपीआइ पंजाब को रोपड़ जिले में सीनियर सेकेंडरी का डिप्टी डीईओ बनाया गया है। साथ ही, 13 प्रिंसिपलों का भी प्रिंसिपल पद पर ही तबादला अन्य जगहों पर किया है।

विभाग की ओर से जारी सूची

-मंडल शिक्षा अधिकारी नाभा परमजीत कौर को सरकारी इन सर्विस ट्रेनिंग स्कूल लुधियाना का प्रिंसिपल।
- डिप्टी डायरेक्टर डीपीआइ हरप्रीतइंदर सिंह को प्रिंसिपल सरदूलगढ़ मानसा।
-असिस्टेंट डायरेक्टर डीपीआइ गुरप्रीत कौर धालीवाला को प्रिंसिपल घुमन शहीद भगत सिंह नगर।
-असिस्टेंट डायरेक्टर डीपीआइ गगनदीप सिंह को प्रिंसिपल बरनाला।
-असिस्टेंट डायरेक्टर कर्मजीत सिंह को उप जिला शिक्षा अधिकारी रोपड़।
-असिस्टेंट डायरेक्टर डीपीआइ गुरमीत सिंह को प्रिंसिपल बठिंडा।
-डिप्टी डायरेक्टर पवनइंदर कौर को प्रिंसिपल लुधियाना।
-असिस्टेंट डायरेक्टर मनिंदर सिंह को प्रिंसिपल अमृतसर।
-डिप्टी एसपीडी जरनैल सिंह को असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती विभाग।
-वोकेशनल डीपीआइ हरविंदर कौर को प्रिंसिपल पटियाला।
-डिप्टी डायरेक्टर बलवीर कौर को प्रिंसिपल रोपड़।
-खेतीबाड़ी सलाहकार डीपीआइ नरिंदर कौर को प्रिंसिपल संगरूर।
-डिप्टी डायरेक्टर सतिंदरजीत कौर को डीपीआइ।
-डीईओ मेजर सिंह को प्रिंसिपल बरनाला।
-डीईओ बठिंडा जसप्रीत सिंह को प्रिंसिपल बठिंडा।
-डीईओ सुङ्क्षरदर कुमार घई को प्रिंसिपल मोरिंडा।
-डीईओ भगवंत सिंह को असिस्टेंट डायरेक्टर पंजाब।
-डीईओ गुरवचन सिंह तरनतारन को  प्रिंसिपल खेमकरण।
-डीईओ फतेहगढ़ हरिंदर कौर को प्रिंसिपल पटियाला।
-डीईओ गुरदासपुर सतिंदर वीर सिंह को प्रिंसिपल अमृतसर
-डीईओ होशियारपुर दिनेश कुमार को प्रिंसिपल होशियारपुर।
-डीईओ जालंधर हरिंदर पाल सिंह को प्रिंसिपल जालंधर।
-डीईओ मुक्तसर परमिंदर सिंह बराड़ को प्रिंसिपल मुक्तसर।
-डीईओ फतेहगढ़ साहिब रविंदर सिंह को प्रिंसिपल फतेहगढ़ साहिब।
-डीईओ संगरूर इंदू को लेक्चरर संगरूर।
-डीईओ रूपनगर सुरिंदर सिंह को प्रिंसिपल रूपनगर।
-डीईओ शहीद भगत सिंह नगर परमजीत कौर को प्रिंसिपल शहीद भगत सिंह नगर।
-डीईओ बरनाला स्वत्रंत के दानिया डिप्टी को प्रिंसिपल बरनाला।
-डिप्टी डीईओ सुभाष चंद्र बरनाला को प्रिंसिपल बरनाला।
-डिप्टी डीईओ जालंधर रणवीर सिंह को प्रिंसिपल जालंधर।
-डिप्टी डीईओ संगरूर धर्मपाल को प्रिंसिपल संगरूर।
-डिप्टी डीईओ बरनाला सर्वसुखजीत सिंह को प्रिंसिपल बरनाला।
-डिप्टी डीईओ कपूरथला जरनैल सिंह को प्रिंसिपल कपूरथला।
-डिप्टी डीईओ पटियाला जसमिंदर कौर को प्रिंसिपल पटियाला।
-डिप्टी डीईओ मुक्तसर साहिब जसपाल मोंगा को प्रिंसिपल मुक्तसर साहिब।
-डिप्टी डीईओ होशियारपुर शैलेंद्र ठाकुर को डिप्टी डीईओ जालंधर।
-उप मंडल शिक्षा अधिकारी नाभा कुलभूषण सिंह को शिक्षक नाभा।
-डीईओ लुधियाना सर्वजीत सिंह को डीईओ बरनाला।
-डीईओ पठानकोट राजेश कुमार को प्रिंसिपल पठानकोट।
-डीईओ फिरोजपुर सुरेश अरोड़ा को प्रिंसिपल मुदकी।
-डीईओ लुधियाना बलङ्क्षवदर सिंह को प्रिंसिपल लुधियाना।
-डिप्टी डीईओ बठिंडा अंजू गुप्ता को प्रिंसिपल बठिंडा।
-डिप्टी डीईओ बठिंडा हरनेक सिंह को प्रिंसिपल बठिंडा।
-डिप्टी डीईओ पटियाला राजपाल कौर को प्रिंसिपल संगरूर।
-मंडल शिक्षा अधिकारी फरीदकोट बलजीत कौर को सीनियर लेक्चरर फरीदकोट।
-डीईओ गुरदासपुर जगवीर सिंह को प्रिंसिपल गुरदासपुर।
-असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट मेवा सिंह को प्रिंसिपल बठिंडा।
-एलीमेंट्री डीईओ बरनाला सर्वजीत सिंह को बरनाला में सेकेंडरी का डीईओ।
-डिप्टी डीईओ फरीदकोट शिवपाल को प्रिंसिपल तरनतारन।
-डिप्टी डीईओ पटियाला बहादर सिंह को प्रिंसिपल पटियाला।
-प्रिंसिपल बहादुरगढ़ मनजीत सिंह को डिप्टी डीईओ पटियाला।
-डिप्टी डीईओ मोगा बलदेव सिंह को प्रिंसिपल मोगा
-प्रिंसिपल मोगा गुरदर्शन सिंह को डीईओ मोगा।
-प्रिंसिपल नंगल राजकुमारको डीईओ रूपनगर।
-प्रिंसिपल फरीदकोट दर्शन सिंह को डिप्टी डीईओ फरीदकोट।
-प्रिंसिपल बरनाला हरजीत कुमार को डिप्टी डीईओ संगरूर।

यह भी पढ़ें: केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल में हुआ देश बेहाल : ज्‍याेतिरादित्‍य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.