उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर नजर रखेगी समिति
जिले के चार विधानसभा हलकों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तरफ से मीडिया पर कि ए जाने वाले खर्च पर जिला स्तर पर मीडिया सर्टीफिकेशन और मानीटरिग समिति की तरफ से पूरी नजर रखी जा रही है।

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिले के चार विधानसभा हलकों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तरफ से मीडिया पर कि ए जाने वाले खर्च पर जिला स्तर पर मीडिया सर्टीफिकेशन और मानीटरिग समिति की तरफ से पूरी नजर रखी जा रही है।
जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर गिरिश दयालन ने बताया कि एमसीएमसी की पूरी टीम की तरफ से मीडिया, जिसमें अखबार, रेडियो, टी वी, ई -पेपर और सोशल मीडिया आदि शामिल हैं, पर तीखी नजर रखी जा रही है और यदि किसी भी उम्मीदवार का इश्तिहार मिलता है तो उसे उसके चुनाव खर्च में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिकस मीडिया जिसमें ई -पेपर और इंटरनेट मीडिया भी शामिल हैं, में इश्तिहार देने के लिए एमसीएमसी से मंजूरी लेनी जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासनिक कांपलेंक्स में स्थापित जिला लोक संपर्क दफ्तर के कमरा नंबर 23 में संपर्क किया जा सकता है। समिति जहां इश्तिहार की स्क्रिप्ट देखेगी, वहीं इश्तिहार बनाने पर आए खर्च किए की जानकारी ले कर यह आज्ञा देगी। उन्होंने कहा कि इस खर्च की सारी अदायगी चेक के साथ की जानी भी जरूरी है। यदि कोई अदारा उम्मीदवार की लिखित आज्ञा और समिति की परवानगी के बिना इश्तिहार लगाता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया जा सकता है। इसके अलावा मतदान से दो दिन पहले प्रिट मीडिया में लगने वाले इश्तिहार भी उक्त समिति से स्वीकृत करवाना जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार पेड खबर किसी भी मीडिया में लगाता या छपवाता है तो जहां उक्त उम्मीदवार के चुनाव खर्च में इस खबर का खर्चा शामिल किया जाएगा, वहां चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उक्त उम्मीदवार का नाम पेड खबरें लगाने वाले उमीदवारों में शामिल करके प्रकाशित किया जाएगा। इस के अलावा उक्त अदारे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रेस कौंसिल आफ इंडिया और नेशनल ब्राडकास्टिग स्टेंडर्ड अथारटी को भी पत्र लिखा जाएगा।
Edited By Jagran