Move to Jagran APP

छात्र जश्नदीप ने पास की नवोदय परीक्षा

सरकारी प्राइमरी स्कूल प्यारेआना के छात्र जश्नदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी कमग्गर ने ज्वाहर नवोदय परीक्षा पास करके अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Oct 2021 09:33 PM (IST)Updated: Fri, 01 Oct 2021 09:33 PM (IST)
छात्र जश्नदीप ने पास की नवोदय परीक्षा
छात्र जश्नदीप ने पास की नवोदय परीक्षा

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सरकारी प्राइमरी स्कूल प्यारेआना के छात्र जश्नदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी कमग्गर ने ज्वाहर नवोदय परीक्षा पास करके अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है। छात्र जशनदीप सिंह के सम्मान के लिए स्कूल पहुंचे तलविन्द्र सिंह सहायक जिला को-आर्डीनेटर पढ़ो पंजाब ने छात्र, उसके माता-पिता व स्टाफ को बधाई दी और जशनदीप के उज्जवल भविष्य की कामना की।

loksabha election banner

गुरपुरी आश्रम में करवाया गुरमति समागम संवाद सूत्र, तलवंडी भाई (फिरोजपुर): फरीदकोट रोड स्थित गुरपुरी आश्रम मुदकी में दूसरा गुरमीत समागम धूम धाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र पाठों के भोग डाले गए। इस मौके गुरतेज कोमल, जसविन्दर हीरा, मुस्कान चोपड़ा, गुरजोत ज्योति की ओर धार्मिक विचारों और धार्मिक गीतों के साथ संगत को निहाल किया गया।

आश्रम के प्रबंधकों में बीबी मनदीप कौर खालसा और भाई गुरजंट सिंह खालसा ने मेहमानों और पत्रकारों का सम्मान भी किया। इस दौरान रक्तदान कैंप भी लगाया गया। इस मौके धर्म वीर सिंह एसपी, दिनेश राठौर, डीएसपी, हरबंस सिंह समराला, मनजीत सिंह यूएसए, गुरप्रीत सिंह एएसआइ, सर्बजीत कौर पार्षद, बलविंदर सिंह खुरमी, सुखविंदर सिंह, दविंदर कुमार प्रधान, सुरिंदर सिंह पार्षद, भूपिंदर सिंह, सतनाम सिंह, रुपिंदर कौर पूर्व सरपंच, हरजीत सिंह, तीर्थ सिंह माहला, गुरसेवक सिंह पटवारी, बोहड़ सिंह, डा. नागी, डा. हरकीरत सिंह बाठ और हरदेव सिंह पंजगराईं कलां आदि मौजूद थे।

भाग सिंह खालसा कालेज में मनाया एनएसएस दिवस संस, अबोहर : भाग सिंह खालसा कालेज के एनएसएस यूनिट के छात्रों ने समाज सेवा के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली और कहा कि वे जीवन भर समाज के कल्याण की सेवा करते रहेंगे।

इस मौके कालेज के चेयरमैन गुरलाल सिंह बराड़ ने कहा कि एनएसएस में अध्ययन के साथ, छात्रों को मैनुअल काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इंसान के लिए मैनुअल काम बहुत जरूरी है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डा. वीरिदर कौर भुल्लर ने कहा कि अगर हम हाथ से काम करना सीखते हैं तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है और साथ ही यह भविष्य में रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। क्योंकि आज की युवा पीढ़ी हाथ से काम करना छोड़ रही है, लेकिन इसकी बहुत जरूरत है। डा. संजू बजाज ने कहा कि लड़कियां अपने माता-पिता को घर के कामों में हाथ से काम करके मदद करें। प्रो. ज्योति तनेजा ने कहा कि शारीरिक श्रम से हमें मानसिक शांति के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस भी मिलती है। इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.